TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज की 7 बड़ी खबरें, जानिए क्या हुआ आज दिनभर जिले में
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा ग्राम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन प्रभु श्री कृष्ण के जन्म की कथा का मार्मिक वर्णन किया व्यास मंच पर कथा वाचिका कंचन शास्त्री ने प्रभु की बाल लीलाओं का मनोहर वर्णन किया
प्रधानमंत्री स्ट्रीट आत्मनिर्भर योजना की बैंकबार समीक्षा कर डीएम ने दिए निर्देश
कन्नौज बैंकर्स लाभार्थियों को पूर्ण सहयोग दें व पंजीकृत लाभार्थियों को शीघ्र नियमानुसार ऋण निर्गत करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी अधिकारी जिम्मेदारी से जनता के हिट में कार्य करें। लंबे समय से लंबित प्रकरणों व अस्वीकृत ऋण के आवेदनों की पुनः जांच सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना की बैंकवार समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियो व बैंकर्स को दिए| उन्होंने जानकारी करते हुए बताया कि जिले में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 7528 के सापेक्ष 6208 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अभी तक मात्र 2378 व्यवसाइयों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है, एवं अभी तक ऋण वितरण में बैंकों द्वारा रुचि न लेने एवं बैंकर्स द्वारा सहयोग न करनेकी जनता दर्शन के दौरान व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत अधिकारियों व बैंकर्स को सख्त चेतावनी देते हुए, प्रतिदिन पंजीकृत, ऋण की स्वीकृति व ऋण के निर्गत करने की सूचना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए।
यह पढ़ें....औरेया हत्याकांड में इंसाफ, 6 साल बाद 3 दोषियों को सजा, मिला आजीवन कारावास
जिलाधिकारी ने विकासखंड छिबरामऊ गुरसहायगंज कन्नौज में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सही ना पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए आज से ही पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाए जाने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने बैंकर्स की समीक्षा करते हुए सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा विजया बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईडीबीआई आदि बैंकों द्वारा रुचि न लिए जाने व कार्यवाही में शिथिलता बर्तते जाने की दशा में कड़ी फटकार लगाई ।
जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक को सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंकों के स्टार पर लंबित प्रकरणों की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं जिन बैंकों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है उनके संबंध में अवगत कराते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने माह फरवरी में ही शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), अग्रणीय जिला प्रबंधक, समस्त अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा सहित अन्य संवंधित अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार की मौत
कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 177 किलोमीटर पर डिवाइडर से टकरा जाने पर बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक बाइक सवार आगरा से लखनऊ जा रहा था।
तालग्राम थाना क्षेत्र के पास बाइक डिवाइडर से जा टकराई टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई बाइक सवार वेद प्रकाश तिवारी पुत्र आनंद तिवारी निवासी ग्राम हेतिमपुर जनपद देवरिया का बताया जा रहा है ।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने सब को कब्जे में कर मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेज दिया वहीं परिजनों को सूचना दी गई है सड़क हादसे का समाचार मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं हादसों में लोगों की जान जाती है एक्सप्रेस वे मौत का सौदागर बना हुआ है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चौकी इंचार्ज को फूल माला पहना कर किया सम्मानित
कन्नौज। जलालपुर पनवारा चौकी प्रभारी को सामाजिक कार्यकर्ता ने सम्मानित किया गया संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सलमान कादरी ने जलालपुर पनवारा चौकी प्रभारी राहुल शर्मा को फूल माला पहना कर सम्मानित किया उन्होंने सभी से अपील की कि हम सभी पुलिस के कांधे से कांधा मिला कर अपराध एवं अपराधियों को कम करना चाहिये ।
पुलिस और सेना का सम्मान करना कानून का पालन करना पुलिस के सकारात्मक पहलू को समाज के सामने लाना पुलिस के प्रति लोगों को जागरूक करना अपराध नियंत्रण पर पुलिस की सहायता करना यातायात संचालन में पुलिस की सहायता करना पुलिस कर्मियों की समस्याओं के लिए आवाज उठाना।
पुलिस जनता संबंधों को मजबूत करना इत्यादि के बारे में उन्होंने अवगत कराया वहीं पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया इस मौके पर साकिर सलमानी मोहम्मद शाकिर सूर्य प्रताप सिंह आदित्य दुबे मोहम्मद शाहनवाज उर्फ मीनू इत्यादि लोग मौके पर मौजूद रहे।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक युवक को पुलिस ने तमंचे के साथ पकड़ा
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह जो संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चेकिग अभियान चला रहे थे उक्त युवक से जब रुकने को कहा तो युवक भागने लगा उपनिरीक्षक ने पुलिस बल की सहायता से युवक को रोका तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किये।
पूछताछ मे युवक द्वारा अपना नाम बादशाह खान पुत्र पप्पू उम्र 21 वर्ष निवासी मोहल्ला टीला कस्बा व थाना तालग्राम बताया गया उक्त अभियुक्त के विरुद्ध आम्स एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
यह पढ़ें....इस खिलाड़ी पर नोटों की बरसात, राजस्थान रॉयल्स मेहरबान, IPL में चमकी किस्मत
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कलयुग की महिमा का किया वर्णन
कन्नौज हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरगपुर बिलंदपुर के मजरा नयन पुरवा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास जी ने कलयुग की महिमा का मनोहर वर्णन किया उन्होंने बताया कलयुग केवल नाम अधारा इस कलयुग में प्रभु का नाम स्मरण करने से ही सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है।
व्यास मंच पर आचार्य उदय शंकर मिश्रा ने श्रीमद् भागवत कथा में श्रोता गणों को बताया इस कलयुग में प्रभु का नाम स्मरण से ही जीवन से मुक्ति मिल सकती है ईश्वर जीव अंश अविनाशी प्रभु के नाम में ही बड़ी शक्ति है उनके नाम से पानी में पत्थर भी तैरते हैं उन्होंने भजन गाकर सभी को प्रभु की भक्ति कराई दास मुझ दीन भगवन संभालोगे तो क्या होगा।
अमृत रूपी वाणी
भक्तों का उजड़ा चमन गुलजार हो जाएगा मदुर मय गीत गाकर अपनी अमृत रूपी वाणी का रसपान कराया कथा पंडाल में बैठे श्रोता गणों ने कथा सुन भाव विभोर हो गए इस मौके पर धर्मपाल उमेश चंद्र वेदी सुभाष दुबे अवधेश सिंह योगेंद्र सिंह गुरुदत्त द्विवेदी विशन पाल सिंह सेंगर सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कृष्ण जन्म बाल लीलाओं का वर्णन कंस वध का सुनाया प्रसंग
कन्नौज इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा ग्राम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन प्रभु श्री कृष्ण के जन्म की कथा का मार्मिक वर्णन किया व्यास मंच पर कथा वाचिका कंचन शास्त्री ने प्रभु की बाल लीलाओं का मनोहर वर्णन किया श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म होते ही कथा पंडाल में बैठे श्रोता गणों ने मीठी-मीठी तालियां बजाकर मधुर मय गीतों का रसपान किया।
कथा वाचक ने बताया नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की कृष्ण का जन्म होते ही मथुरा नगरी अंधकार में डूब गई वही गोकुल नगरी में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण का जन्म दिवस मनाया गया जन्म होते ही कारागार में माता-पिता बंधन मुक्त हो गए मथुरा वासी गहरी निद्रा में सो गए रात ही रात में वसुदेव ने अपने लाला कृष्ण को गोकुल छोड़ आए उन्हें डर था कि हमारे संतान का वध कंस के हाथों होगा कंस को ज्ञात था देवकी का आठवां लाल हमारा काल होगा।
पूतना का वध
कथा वाचक ने बताया जन्म होते ही श्रोता गणों ने महोत्सव मनाया कंस द्वारा काफी प्रयत्न किए गए एक बार कंस के द्वारा पूतना को गोकुल में भेजा गया उतना ने जैसे ही कृष्ण को अपने हाथों में लिया और आकाश मार्ग में चली गई वैसे ही प्रभु ने पूतना का वध कर दिया वही कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहर वर्णन किया
भगवान कृष्ण की माखन चोरी की कथा सुनाई उन्होंने बताया कृष्ण और बलराम जब बड़े हुए मथुरा नगरी में महोत्सव देखने पहुंचे वहीं पर कृष्ण बलराम के द्वारा कंस का वध किया गया कथा पंडाल में बैठे श्रोता गणों ने मंत्रमुग्ध होकर कथा का श्रवण किया सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
गंगा में स्नान करने गया युवक डूबा
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मित्रसेनपुर घाट पर गंगा में स्नान करने गया युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया। युवक के कपड़े किनारे पर रखे मिले है। युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस व गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है। कई घंटों की खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह पढ़ें....बीच सड़क पर आपस में भिड़े दो कंगारू, देखिए इस वीडियो में आगे क्या हुआ
युवक को नदी में डूबता देखा
सदर कोतवाली क्षेत्र मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत मित्रसेनपुर गांव निवासी सुरेंद्र (40) पुत्र छोटेलाल गुरूवार को अपने खेत पर काम कर रहा था। काम खत्म करने के बाद युवक गंगा नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया। इससे युवक डूब गया. युवक को नदी में डूबता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी दी।
डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। गंगा किनारे युवक के कपड़े व चप्पल रखी मिली है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की गंगा में तलाश की।कई घंटे चले सर्च अभियान के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका। उधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट पंकज श्रीवास्तव