×

प्रवासियों को UP से जोड़ने का ढांचा तैयार, गुजरात की तर्ज पर होगा काम

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर प्रवासी भारतीयों को जोड़ने का ढांचा तैयार हो चुका है।

Ashiki
Published on: 3 Jun 2020 7:35 PM IST
प्रवासियों को UP से जोड़ने का ढांचा तैयार, गुजरात की तर्ज पर होगा काम
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर प्रवासी भारतीयों को जोड़ने का ढांचा तैयार हो चुका है। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए एक सरल उपयोगी वेबसाइट शुरू की जायेगी और इसको भारत सरकार की एनआरआई वेबसाइट से इसे जोड़ा जायेगा। साथ ही यह मोबाइल फ्रेंडली भी होगी।

ये भी पढ़ें: UP में मजदूरों को मिलेगा रोजगार ही रोजगार, सरकार की है ये बड़ी तैयारी

सिद्धार्थनाथ सिंह बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए तैयार की जा रही एनआरआई विभाग की वेबसाइट का प्रजेंटेशन देख रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय अपनी मातृभूमि से जुड़ रहे और उनकी जड़ें टूटने न पायें। इसके लिए अयोध्या कीे दीप-दीपावली तथा वृन्दावन में होने वाली बरसाना की होली का आनन्द उन्हें वेबवाइट के माध्यम लाइव स्ट्रीम उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

ये भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती मामलाः बाराबंकी में खुशियों पर बिजली गिरी

उन्होंने यह भी कहा कि वेबसाइट में निवेशकों को निवेश संबंधी समस्त जानकारी मिलेगी। साथ ही मुख्यमंत्री के ट्वीट भी प्राप्त होते रहेंगे। यह वेबसाइट प्रवासी भारतीयों के लिए कम्युनिकेशन का हब साबित होगी। उन्होंने निर्देश दिए एक सप्ताह के अन्दर वेबसाइट तैयार करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाय, ताकि इसी माह मुख्यमंत्री से इसका शुभारम्भ कराया जा सके।

ये भी पढ़ें: CM योगी के अस्पताल दौरे में आखिर डॉक्टर क्यों हुए गैर हाजिर, जानें वजह

मिलेगा प्रवासी रत्न पुरस्कार

सिंह ने कहा कि इस वेबसाइट को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार कराया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख विभागों पर्यटन, हेल्थ टूरिज्म, शिक्षा, एमएसएमई तथा निवेश को सीधे इससे लिंक दिया जायेगा। निवेश मित्र पोर्टल से भी इसको जोड़ा जायेगा। इस पर प्रोसेसिंग और पेमेंट की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ाने में यह वेबसाइट बड़ी गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से प्रवासी भारतीयों को रजिस्ट्रेशन/वेरीफिकेशन एवं नवीनीकरण की सहूलियत मिलेगी। वेबसाइट पर एनआरआई को पर्यटन स्थलों पर भ्रमण, निवेश आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय एनआरआई दिवस में शामिल होने तथा प्रवासी रत्न पुरस्कार के लिए भी वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मां-बच्चे पड़े रहे: एंबुलेंस चालक कर रहे मनमानी, घंटों नहीं मिली एंबुलेंस

Ashiki

Ashiki

Next Story