×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

संजय सिंह ने फाड़ा पुलिस का नोटिस, बोले- न डराए योगी सरकार...

संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार कानून का, संविधान का मजाक उड़ा रही है जब मन करता है नोटिस जारी करती है और जब मन करता है एफआईआर करवाती है।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 9:31 PM IST
संजय सिंह ने फाड़ा पुलिस का नोटिस, बोले- न डराए योगी सरकार...
X
संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार कानून का, संविधान का मजाक उड़ा रही है जब मन करता है नोटिस जारी करती है और जब मन करता है एफआईआर करवाती है।

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी की योगी सरकार पर पूरी तरह से राजनीतिक दुर्भावना से काम करने और कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून का, संविधान का मजाक उड़ा रही है जब मन करता है नोटिस जारी करती है और जब मन करता है एफआईआर करवाती है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी नोटिस को नहीं मानते है और पुलिस के नोटिस को फाड़ कर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें: कोरोना सबपर भारीः बढ़ते मामलों से बदहाल यूपी, मचा रहा आतंक

योगी सरकार बौखला गई है

आप राज्यसभा सांसद ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि वह पिछले कई दिनों से लगातार मीडिया के माध्यम से जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं। ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हो रहे, इस मुद्दे को उठा रहा हूं, दलितों के साथ अत्याचार हो रहे हैं इस मुद्दे को उठा रहा हूं इस बात से योगी सरकार बौखला गई है। योगी सरकार की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने एक के बाद एक करके उन पर 10 मुकदमें दर्ज करवा दिए, उनका कार्यालय खाली करा दिया और आये दिन नोटिस भेजते रहते हैं। उन्होंने कहा उनके ऊपर मकान मालिक के द्वारा एफआईआर करवाई गई है उसमें मेरा नाम भी नहीं है और जो नोटिस में भाषा का इस्तेमाल किया गया है वो बहुत ही अफसोसजनक हैं।

file photo

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पड़ा अकेला: नहीं मिला किसी देश का साथ, कश्मीर पर फिर नाकाम

नोटिस को लेकर कही ये बात

आप नेता ने बताया कि बीती 27 अगस्त को गोमती नगर थाने में मेरे खिलाफ नोटिस जारी किया गया जिसमें सुबह 10ः 00 बजे दरोगा ने साइन किया और मुझे उसी दिन सुबह 10ः 00 बजे थाने में उपस्थित होने को कहा। 27 तारीख को ही नोटिस भेजकर 27 तारीख को ही थाने में मौजूद होने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि जो नोटिस 27 तारीख को जारी की गई और मुझे 27 तारीख को ही थाने में मौजूद होने को कहा गया वह नोटिस उन्हे 31 तारीख को पोस्ट से उनके दिल्ली वाले पते पर भेजा गया।

उन्होंने कहा कि आज हम सूचना संचार के ऐसे युग में हैं कि एक फोन या एक मैसेज करके कुछ ही मिनटों में उनसे संपर्क किया जा सकता था, उन्हे थाने में बुलाया जा सकता था लेकिन उन्हे डाक के जरिए नोटिस भेजी गई जो उन्हे आज 03 सितंबर को मिली हैं।

डराने की कोशिश ना करे योगी सरकार

संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार मुझे डराने की कोशिश ना करे संविधान का पालन करे, कानून का पालन करे। उन्होंने कहा कि मुझे धमकी पत्र ना भेजें मैं हमेशा जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अब मैं थानेदार को चिट्ठी लिख रहा हूं और कह रहा हूं एक संविधान और कानून के तहत मुझे जब भी जांच के संबंध में बुलाया जाएगा मै पहुंच जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त जब मैं मीडिया को संबोधित कर रहा हूं उस वक्त भी बलिया में एक आंदोलन चल रहा है जिसमें राजभर समाज के एक युवक को थाने में ले जाकर बर्बरता पूर्वक मारा गया, उसको पीटा गया उससे पैसे की मांग की गई उसके बाद वहां पर स्थितियां भयावह हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: बाढ़ से बिगड़े हालात: यूपी के 14 जिलों पर खतरा, तबाही की कगार पर 431 गांव



\
Newstrack

Newstrack

Next Story