TRENDING TAGS :
मुख्यमंत्री के नियंत्रण में नहीं है स्वास्थ्य सेवाएं व कानून-व्यवस्था: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में जब समाज का हर वर्ग सरकारी प्रयासों का समर्थन और सहयोग कर रहा है
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में जब समाज का हर वर्ग सरकारी प्रयासों का समर्थन और सहयोग कर रहा है, तो मुख्यमंत्री और उनकी टीम इलेवन तथा प्रशासन के आला अफसरों के नियंत्रण में न तो स्वास्थ्य सेवाएं रह गई हैं और नहीं कानून व्यवस्था। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में भी जंगलराज कम नहीं हुआ। हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं में कमी नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें: आखिर मिल ही गया Corona Virus को खत्म करने का टीका। किसने बनाया यहां जाने ….
यूपी में कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जब बलात्कार की घटना न होती हो
सपा अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि यूपी में कोई दिन ऐसा नहीं बीतता जब बलात्कार की दुखद घटनाएं न होती हो। कन्नौज के गुरूसहायगंज थानाक्षेत्र के गौरियापुर में कमलेश सविता की बेटी के साथ बलात्कार ने सभी मर्यादाओं की धज्जियां उड़ गयी। कानून व्यवस्था का हाल यह है कि चित्रकूट में भाजपा सांसद के पेट्रोल पम्प पर 50 हजार रुपये की लूट हो गई। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में प्रशासन की मिली भगत से सत्ता संरक्षित दबंगों ने अनुसूचित जाति के भूमिहीन लोगों की फसल को उजाड़ दिया और प्रशासन ने पीड़ित को ही फर्जी मुकदमों में भी फंसा दिया।
ये भी पढ़ें: छात्र ने पुलिस के लिए तीन दिन में बना दिया सैनिटाइजर टनल, सिर्फ इतनी है कीमत
घरों में लोग सुरक्षित नहीं हैं
अखिलेश ने कहा कि सड़कों पर पुलिस का पहरा होने के बावजूद घरों में लोग सुरक्षित नहीं हैं। प्रयागराज में थाना माण्डा के आंधी गांव में नंदलाल सहित परिवार के तीन सदस्यों के मर्डर से दहशत है। राजधानी लखनऊ में लाॅॅकडाउन तोड़ने से रोकने पर निगोहां के मस्तीपुर गांव में आवारा युवकों ने दारोगा की वर्दी फाड़ दी, पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के सामने से ही हमलावर भाग गए।
महाराजगंज में भी पुलिस की पिटाई और वर्दी फाड़ देने की घटना हुई। उन्होंने कहा कि आगरा मण्डल में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखाई दी। उपचार और जांच रिपोर्ट में देरी से कोरोना पाॅजिटिव महिला सिपाही को समय से उपचार नहीं मिला। बेटी का जन्म हुआ पर मां की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। कार में ही छह घंटे तक शव पड़ा रहा। आगरा के ही एसएन मेडिकल कालेज में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती महिला मरीज का पैर चूहे ने कुतर दिया।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: इंटरनेट मिलेगा फ्री, फेसबुक ला रहा नया ऐप, ऐसे करेगा काम
सपा मुखिया ने कहा कि दरअसल, सपा सरकार की जनहित की योजनाओं को निष्प्रभावी बना देने की वजह से ही भाजपा राज में जनता परेशानी उठा रही है। समाजवादी एम्बूलेंस सेवा 108 की उपेक्षा समाजवादी नाम जुड़े होने से ही की गई। अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 सेवा का विस्तार रोक दिया गया। इसको 100 की जगह 112 कर दिया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुनियोजित तरीके से सुसंगठित और आधुनिकतम बनाया जा रहा था। भाजपा ने अपनी साम्प्रदायिक राजनीति से इसे भी बर्बाद कर दिया। गम्भीर बीमारियों दिल, लीवर, किडनी, कैंसर के मुफ्त इलाज की व्यवस्था सपा सरकार ने शुरू की थी, भाजपा राज में चिकित्सा सेवा संस्थानों में भी व्यापार होने लगा है।
रिपोर्ट: मनीष श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें: UP में कोरोना के 73 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3071
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के आज 18 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 793