TRENDING TAGS :
गृहमंत्री आज बीएचयू में सुनाएंगे स्कन्दगुप्त के पराक्रम की गाथा
अमित शाह के दौरे के पहले कैम्पस में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का एक गुट विरोध कर रहे हैं।छात्रों ने कुछ जगहों पर अमित शाह गो बैक के नारे के साथ ही छत्रसंघ बहाली से जुड़े स्लोगन लिखे हैं। इसके मद्देनजर कैम्पस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिरला समेत कुछ अन्य हॉस्टल के बाहर खुफिया एजेंसियां निगरानी कर रही हैं।
वाराणसी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित एक सेमिनार में शिरकत करेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे के मद्देनजर बीएचयू कैम्पस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें—महाराष्ट्र चुनाव: जानें अमित शाह ने अपने भाषण में खून की नदियों का क्यों किया जिक्र
शाह सुनाएंगे स्कन्दगुप्त की वीरता की कहानी
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद अमित शाह पहली बार बीएचयू के दौरे पर आ रहे हैं।दोपहर 12 बजे अमित शाह स्वतंत्रता भवन में दो दिवसीय संगोष्ठी 'गुप्तवनशैक-वीर:स्कन्दगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुनः स्मरण और भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य' का शुभारंभ करेंगे। अमित शाह स्कन्दगुप्त की वीरता पर प्रकाश डालेंगे।साथ ही स्कन्दगुप्त से जुड़े उन तथ्यों को भी छात्रों के सामने रखेंगे जिनके प्रमाण आज भी वाराणसी से सटे ग़ाज़ीपुर जिले में मिलते हैं।
ये भी पढ़ें—BJP के नए अध्यक्ष को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा खुलासा
छात्रसंघ बहाली को लेकर विरोध
अमित शाह के दौरे के पहले कैम्पस में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का एक गुट विरोध कर रहे हैं।छात्रों ने कुछ जगहों पर अमित शाह गो बैक के नारे के साथ ही छत्रसंघ बहाली से जुड़े स्लोगन लिखे हैं। इसके मद्देनजर कैम्पस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिरला समेत कुछ अन्य हॉस्टल के बाहर खुफिया एजेंसियां निगरानी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें—सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान