×

लॉकडाउन 3 के आखिरी दिन सील हुआ ये इलाका, कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप

जनपद के तहसील बीकापुर के ग्राम फतेहपुर कमासिन में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

Ashiki
Published on: 17 May 2020 8:23 PM IST
लॉकडाउन 3 के आखिरी दिन सील हुआ ये इलाका, कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप
X

अयोध्या: जनपद के तहसील बीकापुर के ग्राम फतेहपुर कमासिन में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद गांव में 1 किलोमीटर के नियंत्रण क्षेत्र में सेक्टरवार लगाई गई टीमों द्वारा किए जा रहे कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के कार्यों का जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी: 31 मई तक ये सेवायें ठप्प, मिलेगी अब इतनी छूट

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि गांव के 1 किलोमीटर क्षेत्र को नियंत्रण क्षेत्र तथा 3 किलोमीटर तक बफर जोन घोषित किया है। नियंत्रण क्षेत्र में कोविड- 19 के प्रभाव को रोकने एवं बचाव के उद्देश्य से 1 किलोमीटर नियंत्रण क्षेत्र को सील कर उसे 5 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टरवार प्रशिक्षित टीमें लगा दी गई है, जिनके द्वारा नियंत्रण क्षेत्र में पड़ने वाले सभी घरों एवं प्रतिष्ठानों को विसंक्रमित करने तथा इस क्षेत्र के निवासियों के थर्मल स्कैनिंग व कांटेक्ट ट्रैसिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसे आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन पर खतरा: लगा कोरोना का ग्रहण, सुरक्षा में तैनात IPS संक्रमित

जिला मजिस्ट्रेट ने सर्वे व विसंक्रमण हेतु गांव में जाने वाली टीम के सदस्यों को सामूहिक रूप कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया। उन्हें बचाव के हर मूल मंत्र बताए। उन्होने सर्वे टीम को विशेष रूप से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये हर उस व्यक्ति को चिन्हित करने को कहा जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने की संभावना हो ताकि ऐसे लोगो को कोरेन्टीन सेंटर में भेजकर 14 दिन के लिए कोरनटाइन किया जा सके।

उन्होने ने ऐसे ग्रामो के हर निवासी से जहाँ संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, उनसे अपील की है कि सर्वे के उपरांत किसी भी समय किसी भी व्यक्ति के अन्दर कोरोना के कोई लक्षण दिखे तो तुरंत कंट्रोल रूम को बताए ताकि उस ग्राम के और लोग संक्रमित न होने पाए। और जिला प्रसाशन दुवारा बचाव के सभी उपाय किये जा सके।

जिला मजिस्ट्रेट ने संक्रमित व्यक्ति द्वारा गाँव के कई घरों में जाने के कारण संबंधित गाँव को तत्काल प्रभाव से 21 दिन के लिए हॉट-स्पॉट घोषित करते हुए गाँव में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश व बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु वहाँ तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान इस क्षेत्र में केवल सर्वे व विसंक्रमित करने वाली टीमें ही जा सकती हैं।

गांव के निवासी खाद्यान्न, दूध, सब्जी हेतु चिन्हित दुकानदार को मोबाइल नोट कराएंगे, जो एक चिन्हित स्थान पर लाकर रखने के बाद मोबाइल से संबंधित बताएगा और उस घर का एक युवा व स्वस्थ व्यक्ति उस चिन्हित स्थान से आपूर्ति समान ले जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने गाँव के निवासियों को 21 दिनों तक घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

जिला मजिस्ट्रेट ने एक बार पुनः ग्राम प्रधान, लेखपाल व ग्राम निगरानी समितियों को स्पष्ट किया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार अन्य प्रदेश व जनपदों से आने वाले श्रमिको के स्वास्थ परीक्षण, थर्मल स्कैनिग के पश्चात 14 दिन के लिए राशन किट्स देकर होम कोरेन्टीन किया गया है। होम कोरेन्टीन व्यक्ति अपने घर मे मास्क पहनकर अलग कमरे में रहेगा। यदि उसके द्वारा घर कोरेन्टीन का का अनुपालन नहीं क्या जा रहा है तो उप जिलाधिकारी की अनुमति के पश्चात ही उसे आश्रय स्थल में कोरेन्टीन किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को स्कूल में नहीं रखा जाएगा। इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

किसी भी अपरिहार्य परिस्थितियों से भविष्य में निपटने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कुमारगंज में स्थित 100 शय्या चिकित्सालय का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉ विशेक यादव को उक्त चिकित्सालय को कोविड़ 19 एल-1हॉस्पिटल के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सालय वे सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए, जो एल-1 हॉस्पिटल के लिए आवश्यक हो।

इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टर नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस के लक्षणविहीन धनात्मक रोगियो का हिरण्यावती छात्रावास के हाल में में उपचार किए जाने तथा चिकित्सको के पैसिव क्वारन्टीन के लिए इंटरनेशनल छात्रावास का निरीक्षण ,कुलपति श्विजेंद्र सिंह कुलसचिव डॉ पी के सिंह, सचिव जसवंत सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण।

ये भी पढ़ें: केंद्र के एलान से पहले ही इन तीन राज्यों ने 31 मई तक बढ़ा दिया लॉकडाउन

ज्ञातव्य है कि कुलपति ने लक्षणविहीन धनात्मक रोगियो का उपचार किये जाने हेतु हिरण्यावती छात्रावास के हाल तथा चिकित्सको के पैसिव क्वारन्टीन के लिए सन्दर्भित इंटरनेशनल छात्रावास उपलब्ध कराने के साथ इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया है। वहां से लौटने के बाद जिलाधिकारी द्वारा सहादतगंज बाईपास स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया!

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: जब जंजीर में जकड़े अमिताभ: सुपरहिट की तोड़ी हर कड़ी, बन गए एंग्री यंगमैन

Ashiki

Ashiki

Next Story