×

लगे 34 लाख से अधिक पौधे, डीएम ने कहा जीवन के लिए हैं उपयोगी

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रयास से हम अपने आयुर्वेद की पुरानी पद्धति की तरह लौट रहे हैं। यह एक अच्छा अवसर है।

Newstrack
Published on: 5 July 2020 6:55 PM IST
लगे 34 लाख से अधिक पौधे, डीएम ने कहा जीवन के लिए हैं उपयोगी
X

अयोध्या: वन महोत्सव सप्ताह के दौरान आज पहले दिन जिले में 35 लाख पौधे रोपे गए। पौधरोपण करने के बाद जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि वृक्ष ही हैं जो निस्वार्थ भाव से वे सभी तत्व हमें प्रदान करते हैं जो जीवन के लिए अमूल्य, आवश्यक एवं उपयोगी होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि वृक्ष ऑक्सीजन, फल, छाया, शीतलता, औषधियां, ईंधन व सब्जियां यथा कटहल, सहजन प्रदान करते हैं। जो पूर्ण रूप से निशुल्क होता है। वृक्ष हमसे कोई मूल्य नहीं लेते, लेते है तो थोड़ा सा खाद व पानी।

जिले में आज 34 लाख 13 हजार 440 वृक्ष हुए रोपित- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि औषधीय गुणों में नीम ,आंवला, सहजन सहित ऐसे बहुत से वृक्ष हैं जिनके बारे में हम जानते भी नहीं हैं। पीपल में सबसे अधिक आक्सीजन प्रदान करने का गुण है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रयास से हम अपने आयुर्वेद की पुरानी पद्धति की तरह लौट रहे हैं। यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे में हमें औषधि वृक्षों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जनपद में सहजन के 1 लाख 80 हजार पौधे उपलब्ध थे। जिन्हें रोपित करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ऐक्शन में कमिश्नर: कार्यभार ग्रहण करते ही आए जोश में, दिए ये निर्देश

सहजन से कुपोषण को दूर करने में बहुत अधिक सहायता मिलती है। जिला मजिस्ट्रट ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा लगभग 15000 प्रवासी श्रमिक तथा मनरेगा द्वारा मनरेगा जॉब कार्डधारक के जिसमें प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं 50,000 से अधिक श्रमिक वृक्षा रोपण में लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि जनपद में आज 34 लाख 13 हजार 440 वृक्षों को रोपित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांसद लल्लू सिंह ने पौधारोपण कर अपनी सहभागिता वन महोत्सव में दी।

जिलाधिकारी ने दी जिले में लगे पौधों की जानकारी

ये भी पढ़ें- प्रदेश के इस जिले में लगाए गए करोड़ो पेड़, देखे कितने बचेंगे सुरक्षित

वन विभाग द्वारा 17 लाख 73 हजार 250 तथा अन्य विभाग द्वारा 16 लाख 40 हजार 190 पौधों को रोपित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यावरण विभाग द्वारा 88700, ग्राम विकास विभाग द्वारा 9,62,400, राजस्व विभाग द्वारा 1,08,600 पंचायती राज विभाग द्वारा 1,08,600 औद्योगिक विकास द्वारा 2800 कृषि विभाग द्वारा 1,90,510, पशुपालन 4500, सहकारिता 4400, श्रम विभाग 2400, स्वास्थ्य 7200, परिवहन 2400, उद्योग 6200, उर्जा 3600, नगर निगम 16,100, आवास विकास 16100, लोक निर्माण विभाग 7900, सिंचाई 7900, बेसिक शिक्षा 2190, माध्यमिक शिक्षा 2190, प्राविधिक शिक्षा 4100, उच्च शिक्षा 15600, रेलवे 14600, रक्षा 6000, उद्यान द्वारा 66100 पौधारोपण किया गया। इसी क्रम में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 4100 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।

ये भी पढ़ें- आज ही खरीद लें ये पूजन सामग्री, ताकि भगवान शिव की पूजा में न हो कोई भूल

विभाग द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या में 350 राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या में 200, उर्मिला कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 1000, भवदिया फार्मेसी कॉलेज में 150 एवं राजकीय आईटीआई अयोध्या सुहावल रुदौली मिल्कीपुर में 2100 विभिन्न प्रजातियों के जिसमें फलदार, औषधीय, शोभागार औद्योगिक एवं इमारती प्रजाति के पौधे लगाए गए। उक्त कार्य हेतु उपायुक्त श्रम एवं रोजगार द्वारा मनरेगा के तहत 40 श्रमिक दिए गए तथा अन्य मजदूर स्वयं के स्रोत द्वारा व्यवस्थित किए गए। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप श्रमिकों हेतु रोजगार सृजन तथा प्रदेश को हरित क्रांति की तरफ ले जाने का प्रयास किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री जेएन पांडे डॉ प्रीतम वर्मा भोलेनाथ प्रसाद इंद्रजीत पटेल तथा संस्था के अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चलाया गया कोविड-19 अभियान

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को रोको: तैयार कर रहा भयानक हथियार, सीमा पर जारी अलर्ट

कोरोना महामारी से निपटने के लिए आज जनपद में कोविड-19 अभियान के अन्तर्गत कोरोना के सम्भावित रोगियों के लिए सघन संर्वेक्षण अभियान प्रारम्भ हुआ। जिसके अन्तर्गत स्वस्थ्य कर्मी घर-घर भ्रमण कर स्वास्थ्य की पड़ताल की तथा घर पर कोरोना और संचारी रोग से बचाव सम्बन्धित जानकारी एवं कोरोना बीमारी से बचाव के लिए घर पर स्टीकर चस्पा किया गया। सर्वेक्षण में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर संदिग्ध का सैम्पल लेकर जांच करायी जा रही है। एवं धनात्मक पाये जाने पर कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार समस्त निरोधात्मक एवं रोगी के उपचार सम्बन्धी कार्यवाही सम्पन्न करायी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सोहावल ब्लाक के ग्राम कट रोली में संबंधित अभियान का निरीक्षण किया एवं अभियान से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

ये भी पढ़ें- गुजरातः कच्छ में तीव्रता 4.2 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके

नगर पंचायत बीकापुर के वार्ड-औहरपरु, गोसाईगंज के वार्ड-तेलियागढ पूर्वी, कटरा मध्य भदरसा के वार्ड-फुलवरिया में जनजागरूकता, कचरा निस्तारण एवं लार्वा रोधी का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत आने वाले सभी विभागों के संयुक्त टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मिल्कीपुर के ग्राम-कहुआ अमानीगंज के ग्राम गद्दोपुर, आदि में समस्त कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। आज ही समस्त सामुदायिकध्प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर बृहद वृक्षारोपण का कार्य एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी आफिस कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया।

रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह



Newstrack

Newstrack

Next Story