×

अयोध्या सिक्योरिटी प्रवेश कार्ड, सिर्फ आमंत्रित अतिथियों को सौंपा जायेगा

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर 'सिक्योरिटी क्यूआर कोड' वाले कार्ड तैयार कराये गये है। आमंत्रित अतिथियों को यह कार्ड उनके अयोध्या पहुंचने के बाद दिया जायेगा।

Newstrack
Published on: 4 Aug 2020 9:10 AM GMT
अयोध्या सिक्योरिटी प्रवेश कार्ड, सिर्फ आमंत्रित अतिथियों को सौंपा जायेगा
X

लखनऊ। अब से करीब 21 घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के लिए अयोध्या को सजाया गया है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना वायरस के संकट के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ख्याल भी रखा जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 अतिथियों में से 135 संत हैं, जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं।

भीषण सड़क हादसा: कई लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

आज ही सभी आमंत्रित अतिथि अयोध्या पहुंच जाएंगे

बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास भूमि पूजन होना है, लेकिन उससे पहले आज ही सभी आमंत्रित अतिथि अयोध्या पहुंच जाएंगे।सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार शाम को अयोध्या की सीमाएं सील हो जाएंगी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं। हर निमंत्रण कार्ड पर एक सिक्योरिटी कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है।

सुशांत मामले की सीबीआई जाँच की नीतीश की सिफ़ारिश को जल्द स्वीकार करेगा केंद्र

सिक्योरिटी क्यूआर कोड

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर 'सिक्योरिटी क्यूआर कोड' वाले कार्ड तैयार कराये गये है। आमंत्रित अतिथियों को यह कार्ड उनके अयोध्या पहुंचने के बाद दिया जायेगा। हर कार्ड पर एक नंबर है, जिसकी सूची पुलिस के पास होगी। प्रवेश द्वार पर पुलिस यह सूची लेकर तैनात रहेगी तथा कार्ड का नंबर और नाम चेक करेगी उसके बाद सिक्योरिटी कोड का मिलान होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही पूजन स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आने वाला कोई व्यक्ति अगर पूजन स्थल से बाहर चला गया तो वह दोबारा अंदर नहीं आ पायेगा। क्योंकि कार्ड पर लगा सिक्योरिटी कोड केवल एक ही बार काम करता है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल, कैमरा या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की इजाजत नहीं होगी।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

बैंक ग्राहक सावधान: RBI ने फ्रॉड को लेकर किया आगाह, दी ये अहम जानकारी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story