TRENDING TAGS :
Barabanki News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का आरोप, ग्रामीणों ने की सड़क जाम
Barabanki News:जनपद में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगा है। युवक का गांव के अन्य लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
Barabanki News: जनपद में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगा है। युवक का गांव के अन्य लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस आरोपित युवक को पूछताछ के लिए आधी रात को थाने लाई थी। सुबह थाने से दो किलोमीटर दूर एक गांव में पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। परिजनों का आरोप पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है। आरोप है कि युवक की मौत के बाद थाने पहुंचे मृतक के पिता को भी पुलिस ने थाने में बंद कर दिया। युवक की मौत और पिता को थाने में बंद करने से ग्रामीण नाराज हो गए और सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मृतक युवक राजेंद्र रावत मझगंवा गांव का था रहने वाला, और ये पूरा मामला हैदरगढ़ कोतवाली के अंतर्गत सामने आया है।
Also Read
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक एक युवक का गांव के कुछ अन्य लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने जांच पड़ताल शुरू की थी। इसी दौरान मेडिकल के लिए लेकर पहुंची पुलिस की कस्टडी से एक शख्स भाग निकला। सुबह उसका शव थाने के पास ही एक पेड़ से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है। उसे सुसाइड का रूप दिया जा रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले पर लीपापोती करने में जुटी है। आरोपों से इनकार कर रही है। यह पूरा मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव का है। जहां खेत में जुताई के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसकी सूचना चंद्रिका नाम के एक शख्स ने डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्रिभुवन और रामबक्श नाम के शख्स को पीवीआर से सीएचसी भेजा। जबकि उमेश नाम के शख्स को 108 से सीएचसी भिजवाया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को सूचना देने वाला चंद्रिका अपने साथ राजेंद्र नाम के शख्स को लेकर थाने पहुंचा। जहां से उसे पुलिस के साथ मेडिकल के लिए सीएचसी भिजवाया गया। लेकिन पुलिस का कहना है कि सीएचसी के गेट से ही राजेंद्र वहां से भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर काफी तलाश की लेकिन वह वहां नहीं मिला और उसका शव सुबह पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। मृतक राजेंद्र हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझगवां गांव का रहने वाला था। उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में ही युवक की मौत हुई है और पूरे मामले को दबाने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक राजेंद्र के पिता को अभी भी थाने में बिठा रखा है और उसे छोड़ नहीं रही है। जिससे नाराज सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
पूरे मामले पर ये कहा एएसपी ने
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ सुबह पाया गया है। उसे पुलिस मेडिकल के लिए सीएससी लेकर पहुंची थी, जहां से वह गायब हो गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।