×

किशोर गुर्जर ने कहा- नेता बेइमान नहीं, अधिकारियों की सम्पत्ति की हो जांच

उन्होंने कहा कि अधिकारी नेताओं को बेइमान समझते हैं जबकि वह खुद रिश्वतखोरी कर रहे हैं। यहां तक कि विधायक निधि में भी कमीशन लिया जा रहा है। गुर्जर ने कहा कि नेताओं की सम्पत्ति की जांच तो कराई जाती है पर इन अधिकारियों की भी सम्पत्ति की जांच कराई जानी चाहिए।

Harsh Pandey
Published on: 18 Dec 2019 8:56 AM GMT
किशोर गुर्जर ने कहा- नेता बेइमान नहीं, अधिकारियों की सम्पत्ति की हो जांच
X

लखनऊ: भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने प्रदेश में नौकरशाही की कार्यशैली और उसके रवैये को लेकर आज विधानसभा में जमकर अपनी भड़ास निकाली।

उन्होंने कहा कि अधिकारी नेताओं को बेइमान समझते हैं जबकि वह खुद रिश्वतखोरी कर रहे हैं। यहां तक कि विधायक निधि में भी कमीशन लिया जा रहा है। गुर्जर ने कहा कि नेताओं की सम्पत्ति की जांच तो कराई जाती है पर इन अधिकारियों की भी सम्पत्ति की जांच कराई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

बीते दिवस विधानसभा में लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को सदन में अपनी बात न कह पाने के कारण पूरे दिन सदन की कार्यवाही अव्यवस्थिति रही थी लेकिन जब मंगलवार को उन्हे मिले आश्वासन के बाद आज विधानसभा सदस्य नंद किशोर गुर्जर ने अपनी पूरी पीड़ा से सदन को अवगत कराया जिस पर सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी सदस्यों ने मेजे थपथपाकर उनकी बात पर अपनी सहमति जताई।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

विधानसभा सदस्य गुर्जर ने कहा...

विधानसभा सदस्य गुर्जर ने कहा कि मेरी विधानसभा के जिला प्रशासन ने एक साजिश के तहत शासन को एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें उन पर कई आपराधिक मुकदमें दिखाई गए है जबकि मेरे ऊपर कुल तीन मुकदमें हैं जो जनान्दोलन के हैं। गुर्जर ने कहा कि जो मुकदमें मेरे ऊपर लगाए गए हैं वह सब झूठे मुकदमें हैं जिनकी जांच करानी चाहिए।

गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री की ईमानदारी के बावजूद पूरे प्रदेश में अधिकारियों की कमीशनखोरी चल रही है। ये बात अलग है कि पिछली सपा बसपा सरकारों से योगी सरकार में कमीशनाजी का प्रतिशत थोड़ा कम जरूर हुआ है।

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी बात का विरोध करने पर मेरे खिलाफ अधिकारी लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जितना उत्पीड़न नहीं हुआ उतना उत्पीड़न मेरा अपनी ही सरकार में जा रहा है।

अपनी पूरी बात कहने के दौरान विधानसभा सदस्य नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि विधायक निधि में 18 से 22 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि मेरी विधानसभा अपराधियों से भरी पड़ी है और पूर्व विधायक के इशारे पर अधिकारियों द्वारा मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान डरा! अब भारत करेगा बुरा हाल, वायुसेना का बहुत बड़ा है प्लान

विधानसभा सदस्य की इस बात पर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा तो नेता सदन के आसन पर विराजमान कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा इस पर पीठ अपना वक्तव्य देगी लेकिन विपक्ष की मांग थी कि इसका जवाब सरकार को देना चाहिए लेकिन जब सरकार के तरफ से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो कांग्रेस ने सदन का वाकआउट किया।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story