×

Bulandshahr News: यूपी के पहले बायो गैस प्लांट का हुआ शिलान्यास, बनेगी CNG, जैविक खाद

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में 18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बायो गैस प्लांट का केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विधिवत शिलान्यास किया। पशुओं के गोबर और कृषि वेस्ट से रोजाना 3 टन बायो गैस, सीएनजी गैस और जैविक खाद का उत्पादन होगा।

Sandeep Tayal
Published on: 12 Jun 2023 2:44 PM GMT
Bulandshahr News: यूपी के पहले बायो गैस प्लांट का हुआ शिलान्यास, बनेगी CNG, जैविक खाद
X
यूपी के बुलन्दशहर में बायो गैस प्लांट का केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिलान्यास किया: Photo- Newstrack

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में 18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बायो गैस प्लांट का केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विधिवत शिलान्यास किया। पशुओं के गोबर और कृषि वेस्ट से रोजाना 3 टन बायो गैस, सीएनजी गैस और जैविक खाद का उत्पादन होगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगा बायो गैस प्लांट

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से बुलंदशहर सदर विधानसभा क्षेत्र केरला गांव में ₹18 करोड़ की लागत से बनने वाले बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया जा रहा है। बायोगैस प्रोडक्ट प्लांट के लिए सरकार ₹30 करोड़ तक स्वीकृत करती है, जिसमें 60% तक सब्सिडी होती है। ग्रामीण अंचल में इस तरह के प्लांट लगने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। उन्नत खेती होगी। रसायनिक उर्वरकों की जगह बायोगैस प्लांट से बनने वाले बायप्रोडक्ट जैविक खाद क्षेत्रीय किसान प्रयोग में ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि देश के अंदर 27 बायोगैस प्लांट बने हैं।

2024 में महागठबंधन से NDA पर नही पड़ेगा फर्क

पत्रकारों से वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 2024 में एनडीए के खिलाफ बन रहे महागठबंधन से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना में बैठक बुलाई है। लेकिन 2024 में भाजपा 350 से अधिक सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

यूपी में एनडीए जीतेगी 70 से अधिक सीटें

उन्होंने कहा कि देश में नेशनल हाईवे का जाल फैला है। जन धन, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, दलितों - पिछड़ों और आदिवासियों के लिए मोदी सरकार ने योजनाएं लाकर जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभान्वित किया है। जनता 2024 में भी एनडीए गवर्नमेंट को ही चुनेगी। उन्होंने राहुल गांधी के भाजपा मुक्त भारत के बयान को लेकर कहा कि कर्नाटक और हिमाचल में लोगों का विधानसभा चुनाव में मूड जरूर बदला है लेकिन इसका फर्क लोकसभा चुनाव में नहीं पड़ेगा। राहुल गांधी धीरे-धीरे भाजपा को भारत मुक्त बनाने की बात करते हैं लेकिन भाजपा ने कांग्रेस को धीरे-धीरे खत्म करने का काम किया। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में भाजपा 70 से अधिक सीटें एनडीए जीतेगी।

किसान को रोजगार और जैविक खाद मिलेगी

बुलंद बायोगैस प्लांट की सीईओ आरती ने बताया कि गोबर गैस शुगर वेस्ट कृषि वेस्ट आदि से बायोगैस प्लांट संचालित होगा। उत्तर प्रदेश का पहला बायो गैस प्लांट लाडला में लगा है जिससे प्रतिदिन 3 टन का उत्पादन होगा स्थान किसानों को कंपनी द्वारा न्यूनतम दर पर बायप्रोडक्ट के रूप में बनने वाले जैविक खाद को सुलभ कराया जाएगा जबकि सीएनजी के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन से करार हुआ है जिसे सिलेंडर के माध्यम से सीएनजी उपलब्ध कराई जाएगी।

Sandeep Tayal

Sandeep Tayal

Next Story