TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उतरेगा मजदूरों का जनसैलाब, भारी पड़ सकता है 'श्रम कानून' में बदलाव

परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि एक तरफ सांसदों के भत्तों पर बढ़ोत्तरी की जा रही है दूसरे तरफ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना वारियर्स के भत्तो में कटौती कर सरकार दोहरा मापदण्ड अपना रही है।

SK Gautam
Published on: 12 May 2020 5:49 PM IST
उतरेगा मजदूरों का जनसैलाब, भारी पड़ सकता है श्रम कानून में बदलाव
X

लखनऊ: राज्य सरकार द्वारा कुछ दिनों पूर्व राज्य के कर्मचारियों एवं शिक्षकों को वर्षो के संघर्ष के बाद दिये जाने वाले भत्तों को पहले कुछ दिनों तक स्थगित रखने फिर उन्हें अचानक समाप्त किये जाने के निर्णय पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गहरा आक्रोष जताया है। इससे पूर्व श्रम कानून में बदलाव जैसे निर्णय को परिषद की तरफ से अमानवीय निर्णय बताया गया।

कर्मचारी समाज सड़क पर उतर जाए तो कोई अतिश्यिोक्ति न होगी

परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि एक तरफ सांसदों के भत्तों पर बढ़ोत्तरी की जा रही है दूसरे तरफ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना वारियर्स के भत्तो में कटौती कर सरकार दोहरा मापदण्ड अपना रही है। ऐसे में अगर लाॅकडाउन की समाप्ति पर कर्मचारी समाज सड़क पर उतर जाए तो कोई अतिश्यिोक्ति न होगी।

परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले कहा कि हम कोई भी वेतन में कटौती नहीं करेंगे। फिर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किया जाएगा वही करेंगे, और अंत में अभी फिलहाल राज्य कर्मचारियों के 6 भत्तों पर सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाई और अब ये भत्ते हमेशा के लिए समाप्त कर दिए।

ये भी देखें :चौंक जायेंगे: किसी भी राज्य की जनसंख्या से ज्यादा है, आने वाले कामगारों की संख्या

उन्होंने कहा कि पहले एक आदेश इन भक्तों को रोकने का किया गया था संभवतः रोकने से सरकार की बचत हो गई थी और कोरोना में धन इकट्ठा करने हेतु राहत मिल गई थी उसका सभी कर्मचारी संघ ने विरोध किया था परंतु अब उन्हें समाप्त किया जाना. यह दर्शाता है कि वित्त विभाग के कुछ अधिकारी अपनी पीठ थपथपाना के लिए कर्मचारी विरोधी मानसिकता के तहत अपने कुतर्कों के आधार पर कुछ भी करने को उतारू है।

उन्होंने प्रश्न किया कि तृतीय-चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर इसका क्या असर होगा, सरकार को इस बारे में मंथन करना चाहिए था। श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना के इस कठिन दौर में यह फैसला उचित नहीं समझा जा सकता. इस बारे पुनर्विचार की जरूरत है।

ये भी देखें :धड़ाम हुआ बाजार: सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार का ये हाल, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

प्रदेश सरकार ने नगर प्रति कर भत्ता सचिवालय भत्ता सहित ,6 भत्तों को पहले अप्रैल 20 से मार्च 2021 तक स्थगित का निर्णय लिया और आज समाचार माध्यमों से पता चला कि बिना बहस के इल सर्कुलेशन आज आदरणीय योगी जी समाप्त का भी निर्णय ले लिया। इस समय सारा कर्मचारी कोविड 19से लड़ रहा है।

ये भी देखें : ये कैसा लॉकडाउन, बीजेपी विधायक के बेटे ने नेशनल हाइवे पर की घुड़सवारी

जो रोज कोई न कोई आदेश निकल रहे हैं

डाक्टर नर्स पैरा मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी फील्ड कर्मचारी निकाय कर्मी पुलिस आदि अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों कि सेवा कर रहा है। जो रोज कोई न कोई आदेश निकल रहे है उसमे भी सचिवालय कर्मी अन्य विभागों के कर्मचारियों का हो वित्त विभाग के अधिकारियों का कोरोना वारियर्स के रूप में योगदान है। कोई निजी क्षेत्र का कर्मचारी इस संक्रमण काल में जन सेवा के लिए जिंदगी दाव पर नहीं लगा रहा। ऐसे में इन्हीं कर्मचारियों पर सरकार डंडे चला रही है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story