TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी: प्रतियोगी परीक्षार्थियों की फ्री तैयारी के लिए 10 फरवरी से शुरू होगा पोर्टल

मुख्यमंत्री द्वारा बसंत पंचमी के दिन ‘‘अभ्युदय योजना’’ का शुभारम्भ किया जायेगा। इस योजना में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

Dharmendra kumar
Published on: 6 Feb 2021 10:35 PM IST
झांसी: प्रतियोगी परीक्षार्थियों की फ्री तैयारी के लिए 10 फरवरी से शुरू होगा पोर्टल
X
16 फरवरी बसंतपंचमी के दिन से सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षा हेतु पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

झांसी: अपर मुख्य सचिव, सूचना उ0प्र0 शासन नवनीत सहगल ने आज एनआईसी लखनऊ से प्रदेश के सभी मंडलायुक्त के साथ एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुये बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा समस्त मण्डल मुख्यालय पर दिनांक 16 फरवरी बसंतपंचमी के दिन से सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षा हेतु पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बसंत पंचमी के दिन ‘‘अभ्युदय योजना’’ का शुभारम्भ किया जायेगा। इस योजना में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस योजना के वृहद प्रचार प्रसार हेतु 10 फरवरी को एक पोर्टल भी लॉन्च किया जायेगा, जिस पर अधिक से अधिक परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कमिश्नर ने अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया कि मंडल स्तर पर प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सुविधाओं, छात्र-छात्राओं के आवागमन, पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाओं के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कालेज का चयन किया गया। जिसमें लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण कक्ष की व्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस पर अपर मुख्य सचिव सूचना उ0प्र0 शासन ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय सहित अन्य स्थलों को भी प्रशिक्षण हेतु निरीक्षण कराने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें...सहारनपुर: 13 गांवों में 25 तालाबों पर अवैध कब्जा, कराया गया खाली

इस अवसर पर एन आई सी कक्ष में उपनिदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय यादव, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक मंशाराम,विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह, राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...मथुरा: गाय बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

छात्रवृत्ति आवेदनकर्ता बैंक खाता को आधार से लिंक करायें

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह के अनुसार पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति का डाटा अग्रसारण का कार्य प्रक्रिया है। डाटा अग्रसारित के समय कतिपय छात्रों के नाम के सम्मुख As per PFMS कालम में Beneficiary Created based account but UID is invalid प्रदर्शित हो रहा है ऐसे छात्रों का खाता आधार सीडेड (बैंक खाता आधार से लिंक) नही है।

ये भी पढ़ें...अंबेडकरनगर में बोले अनिल राजभर, महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होगा बृहद आयोजन

उन्होने अवगत कराया कि छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले समस्त छात्र/छात्रायें तत्काल खाता आधार सीडेड (बैंक खाते को आधार से लिंक) करा लें ताकि डाटा अग्रसारित कर धनराशि प्रेषण की कार्यवाही हो सके। यदि खाता आधार सीडेड नही नही हो तो छात्रवृत्ति की धनराशि का अन्तरण सम्भव नही हो सकेगा।

रिपोर्ट: बीके कुश्वाहा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story