TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: कुंभ के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता एवं नागरिक सुविधाओं का करें विस्तार: सीएम योगी

UP News: सीएम योगी ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-2017 की तुलना में पिछले छह साल में प्रदेश में माल ढुलाई में चार गुना की वृद्धि हुई है। साल 2016-2017 में प्रदेश में माल ढुलाई जहां 5895 मीट्रिक टन थी, वहीं 2022-23 में बढ़कर 20,813 मीट्रिक टन हो गई।

Anant Shukla
Published on: 1 Aug 2023 10:45 PM IST
UP News: कुंभ के पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता एवं नागरिक सुविधाओं का करें विस्तार: सीएम योगी
X
CM Yogi Adityanath reviewed the works of Civil Aviation Department

UP News: प्रदेश में एयपोर्ट कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए तेजी से कार्य हो रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश देश में समृद्ध होते उड्डयन क्षेत्र की नई पहचान बनी है। उत्तर प्रदेश में अभी कुल तीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हैं। सीएम योगी ने कहा कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र का विस्तार करने के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की संख्या में वृद्धि करें।

सीएम योगी ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-2017 की तुलना में पिछले छह साल में प्रदेश में माल ढुलाई में चार गुना की वृद्धि हुई है। साल 2016-2017 में प्रदेश में माल ढुलाई जहां 5895 मीट्रिक टन थी, वहीं 2022-23 में बढ़कर 20,813 मीट्रिक टन हो गई।

बढ़ी यात्रियों की संख्या

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2016-2017 में प्रदेश में एयर ट्रैफिक 46,585 थी जबकि साल 2022-2023 में यह संख्या बढ़कर 82,615 हो गई। हवाई उड़ानों के साथ-साथ यात्रियों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-2017 में 59.97 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की। जबकि 2022-2023 में 96.02 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।

कुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्य और भव्य कुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता नागरिक सुविधाओं में विस्तार करें। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता को तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ यात्रियों की करें। प्रदेश में हेलीकॉप्टर की सुविधा को बढ़ाया जाए। जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर हो इसके लिए वहां पर आरआरटीएस या लाइट मेट्रो की व्यवस्था की जाए।

आठ हवाई पट्टी वायु सेना के लिए

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट का त्रिपक्षीय सर्वे जुलाई में पूरा हो चुका है। इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करें। उत्तर प्रदेश में तीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 17 हवाई पट्टी और आठ हवाई पट्टियों भारतीय वायु सेना अंतर्गत हैं। इसमे से श्रावस्ती, आजमगढ़, चित्रकूट, अलीगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कराए सिविल कार्य पूर्ण हो चुके हैं, यह प्रगति सराहनीय है।



\
Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story