×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम योगी की नई पहल, इस टूल की मदद से पहचाना जाएगा रोगी

मुख्यमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल के सम्बन्ध में कहा कि यह डिवाइस कोरोना से लड़ने में सहायक साबित हो सकती है। यह एक अच्छा प्रयास है।

Rahul Joy
Published on: 27 May 2020 2:02 PM IST
सीएम योगी की नई पहल, इस टूल की मदद से पहचाना जाएगा रोगी
X
yogi ji

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल लॉन्च किया। इसके तहत एक्स-रे चेस्ट इमेजेज़ की कोविड-19 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्री-स्क्रीनिंग की जाती है, जिससे मरीज में इस संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।

नए डिवाइसेज़ विकसित करें

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों से निपटने के लिए नये शोध की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण सम्पूर्ण विश्व के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के दृष्टिगत तकनीकी और मेडिकल संस्थानों के लिए यह अवसर है कि वे ऐसी डिवाइसेज़ विकसित करें, जो रोगों की पहचान व उपचार में मददगार साबित हों।

GOLD हुआ बहुत सस्ता: तेजी से घट गए दाम, जांच-परखकर जल्दी खरीदें

संयुक्त डिवाइस विकसित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना, एई, डेंगी, स्वाइन फ्लू इत्यादि के वैक्सीन विकसित करने के लिए गहन शोध की आवश्यकता है। उन्होंने किसी भी मरीज की बिना सम्पर्क के जांच करने से सम्बन्धित मल्टिपिल डिवाइसेज़ विकसित करना आज की आवश्यकता है। औक्सीमीटर , थर्मामीटर इत्यादि जैसे विभिन्न उपकरणों को शामिल करते हुए एक मल्टी मोडल डिवाइस की आवश्यकता भविष्य में महसूस की जाएगी। अतः चिकित्सा क्षेत्र के शोधकर्ताओं को विभिन्न डिवाइसेज़ को जोड़कर एक संयुक्त डिवाइस विकसित करने पर कार्य करना चाहिए।

शोधकर्ताओं को उपलब्ध करवाएं

मुख्यमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल के सम्बन्ध में कहा कि यह डिवाइस कोरोना से लड़ने में सहायक साबित हो सकती है। यह एक अच्छा प्रयास है। इसमें लोगों को अलर्ट देने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के चेस्ट के डिजिटल एक्स-रे इस टूल में उपयोग हेतु शोधकर्ताओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

राहुल ने ऐसा क्या बोल दिया, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को फोन कर देनी पड़ रही सफाई

टूल्स को किया विकसित

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने इस टूल के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण देखा। आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस पर आधारित यह टूल डॉक्टर ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, गवर्नमेण्ट मेडिकल कॉलेज, कोटा राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़, सैफई, इटावा के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है।

ए0के0टी0यू0 के सेण्टर फॉर एडवांस्ड डीप लर्निंग एण्ड आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस फॉर बायो मेडिकल इंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च ने एकेटीयू के प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर प्रो0 एम0के0 दत्ता के नेतृत्व में के0जी0एम0यू0, गवर्नमेण्ट मेडिकल कॉलेज, कोटा राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़, सैफई, इटावा जैसे चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर इस टूल को विकसित किया है।

रिपोर्टर- श्रीधर अग्निहोत्री

चीन की उड़ी नींद: आ गया भारत का ये सबसे ताकतवर हथियार, कैसे बचेगा अब



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story