TRENDING TAGS :
योगी ने आखिर क्या इतिहास बता दिया कार्यकर्ताओं को
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के मूल्यों और संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए उनका कार्यालय एक महती भूमिका अदा करता है।
कानपुर: भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ने कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के शिलान्यास किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के मूल्यों और संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए उनका कार्यालय एक महती भूमिका अदा करता है।
स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कहा था कि राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए।
जब राजनीति सिद्धांत विहीन हो जाती है तो वह स्वयं मौत का फंदा बन जाती है। ये व्यक्ति और समाज दोनों के लिए खतरनाक होती है।
यह भी पढ़ें. अजगर की तरह सुस्त हुआ मसूद, भाई बना आतंक का सरगना
उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजादी के बाद जनसंघ की स्थापना के साथ जो राजनीतिक यात्रा प्रारम्भ की, उस यात्रा में जिन आदर्शों और जिन मूल्यों की स्थापना का संकल्प लिया आज भी राज्यों में भाजपा सरकार होने और केंद्र में एक लोकप्रिय सरकार होने के बाद भी अपने मूल्यों से कभी विरक्त नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: मारी गई पाकिस्तानी सेना! इमरान को आज नहीं आएगी नींद
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं 1953 में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने एक संकल्प लिया था कि एक देश में एक प्रधान, एक निशान व एक विधान रहेगा और यह संकल्प पूरी मजबूती के साथ देश के सामने दोहराया था, कि एक देश में दो प्रधान, दो निशान व दो विधान नहीं चलेगा।
सीएम योगी ने कहा कि धारा 370 को समाप्त करना न सिर्फ डा0 मुखर्जी जी के सपनों को साकार करता है अपितु बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को भी साकार करता है। यह सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि हम एक कैडर बेस्ट पार्टी हैं और एक कैडर बेस्ड पार्टी के लिए उसके कार्यालय का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।
यह भी पढ़ें. एटम बम मतलब “परमाणु बम”, तो ऐसे दुनिया हो जायेगी खाक!
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा...
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रदेश में सदस्यता अभियान के तहत 2 करोड़ 16 लाख प्राथमिक सदस्य बने और लगभग सवा लाख सक्रिय सदस्य बने है, पार्टी ने यह कीर्तिमान पराक्रम की पराकाष्ठा पार करने वाले कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का गौरवशाली इतिहास है। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश के लिए बलिदान दिया। देश के गौरव अटल बिहारी बाजपेयी ने गांव, गरीब, किसान के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अफवाह या हकीकत, भारत का चंद्रयान उठायेगा इस झूठ से पर्दा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त करके एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ देश को अखण्ड बनाने का काम किया है। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की जीवन राष्ट्र को समर्पित है।