×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भादोही: CMO ने बताए कोरोना से बचाव के तरीके, DM ने रवाना की मोबाईल कैश वैन

प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते भदोही जिले में भी कोरोना को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

Aradhya Tripathi
Published on: 17 April 2020 10:34 PM IST
भादोही: CMO ने बताए कोरोना से बचाव के तरीके, DM ने रवाना की मोबाईल कैश वैन
X

भदोही: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते भदोही जिले में भी कोरोना को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। जिले में अलग अलग कोरोना से सम्बंधित कई खबरे सामने आई हैं।

पुलिस ने भरवाया बांड

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस बढ़कर हुए 13 हजार 835

भदोही में 11 बांग्लादेशी जमाति सहित और उनको कथित संरक्षण देने वाले 23 की लोगो को पुलिस ने नोटिस के बाद उनसे बंधपत्र आदि भरवा लिया है। दर्ज किए गए मामले में सजा तीन साल से कम है। पुलिस द्वारा पासपोर्ट एक्ट सहित कई धारा में इनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। बांग्लादेश के जमातियों का क्वॉरेंटाइन समय पूरा गया है। पुलिस के अनुसार जांच लगभग पूर्ण हो गई है जल्दी ही पूरी विवेचना न्यायालय में भेजी जाएगी। टूरिस्ट वीजा पर आए बांग्लादेश के जमाति के धार्मिक प्रचार करने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद इनके विरुद्ध मामला दर्ज करके इनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।

कोरोना संक्रमण से बचने में बरते सावधानी

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सभी बिन्दुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, जिनसे इसका खतरा संभावित है। इसी क्रम में घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वालों को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है। इन क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों, स्नानागारों और कपड़े धोने वाले स्थलों की साफ़-सफाई और वहां पर बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: भारत से कोरोना होगा ‘आउट’, संक्रमण के नए मामले 40 फीसदी कम

जिसमे जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने इस बारे में विशेष दिशा - निर्देश जारी करते हुए वहां कार्यरत कर्मचारियों और संस्थाओं से अपील की है कि वह लोगों को इस बारे में जागरूक करें। उनका कहना है कि सार्वजानिक स्थलों और घरों की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर या कीटाणुनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने पैरों से संचालित होने वाले हैण्डवाशिंग स्टेशन इंस्टाल करने की भी सलाह दी है ताकि संक्रमण का फैलाव सार्वजानिक जगहों पर न होने पाए।

क्या सावधानी बरतना है आवश्यक-

- जूते/चप्पल पहनकर ही सार्वजानिक शौचालय के अंदर जाएँ।

- सार्वजानिक शौचालय के इस्तेमाल के समय चेहरा ढका होना चाहिए, मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- उपयोग के तुरंत बाद हाथों को साबुन-पानी से 40 सेकंड तक धुलें।

- इन स्थलों पर भी सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें।

- आँख, नाक व मुंह को छूने से बचें।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच रिलायंस की बड़ी पहल, युवाओं को देगा ऑनलाइन ट्रेनिंग

- सार्वजानिक स्थलों पर कदापि न थूकें।

विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें :

कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जैसे सांस फूलना या अत्यधिक तेज बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 250811 अथवा अपने जनपद के चिकित्सा अधिकारी से उनके नम्बर 7355282989 पर तुरंत संपर्क करें ।

DM ने भगवा झंडी दिखा कर रवाना की मोबाइल कैश वैन

कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मोबाइल कैश वैन को भगवा रंग की झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल कैश वैन लॉक डाउन के कारण चलाया गया है। यह मोबाइल कैश वैन डोर-टू-डोर जाकर गॉव के किसानों व महिलाओं को पैसा उपलब्ध कराएगी। इसके चलने से लोगों को पैसे के लिये बैंक नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- मुख्य गृह सचिव का निर्देश, कोरोना संक्रमण को छुपाने वाले लोगों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने मौके पर ही मोबाइल कैश वैन के द्वारा जिला सूचना विभाग के कर्मचारी मानवेन्द्र कुमार कम्प्यूटर आपरेटर के आधार कार्ड से 500रु निकासी कराकर लोगों को संतुष्ट किया। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि खाता धारक का किसी भी बैंक में खाता हो सभी को अधिकतम 10,000/- रू0 तक की धनराशि इस मोबाइल कैश वैन के द्वारा निकालने की सुविधा है। इस मोबाइल कैश वैन में खाता धारक एटीएम के अलावा आधार कार्ड के साथ अंगूठा लगाकर पैसा निकालने की भी व्यवस्था है।

बांटे मास्क

ये भी पढ़ें- चीन से रिश्ते पर फंसा WHO, विश्व के सभी देश उठा रहे सवाल

DM ने आम जनों से अपील की कि सभी लोग अपने घर से बाहर न निकलें, बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगायें। लॉक डाउन का पूर्णतयः पालन करें। सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें। तत्पश्चात् डेल्ही वरी प्राइवेट लिमिटेड कोरियर मास्क कम्पनी के धर्मेन्द्र कुमार दूबे, तथा सत्यम पाठक ने जिलाधिकारी को 1400 मास्क उपलब्ध कराया तथा एवं 8600 मास्क एवं सेनेटाइजर दो दिन के भीतर उपलब्ध कराने का आश्ववासन दिया। इस अवसर पर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक शम्भू प्रसाद गुप्ता, स्टेनो जगदीश, जिला सूचना विभाग से मानसिंह एवं बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कई दिनों से बंद पड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

लाकडाउन के वजह से जिले के महजूदा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काफी दिनों से बंद चल रहा है। जिससे वहां पर मरीजो को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और लगभग कई गगांव के लोग अस्पताल बन्द होने से परेशान हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित वार्ड ब्वॉय बिनय कुमार बिन्द द्वारा बताया गया कि हमारे मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों का ड्यूटी कोरोना संक्रमण मे लगा है। इसी वजह से यहाँ पर 24 मार्च से 03 मई तक बंद किया गया है।

ये भी पढ़ें- संदिग्धावस्था में शव मिलने से फैली सनसनी, पढ़ें भदोही की बड़ी खबरें

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना यहां 30 से 40 मरीज ईलाज के लिये आ रहे हैं। जिससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वह कड़ी धूप में दूरदराज से आए मरीज स्वास्थ्य केंद्र से निराश होकर के बिना इलाज कराए लौट जाते हैं। वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल को पुनः जल्द से जल्द चालू कराया जाए।

उमेश सिंह



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story