×

कड़ाही में बच्ची गिरने की घटना के बाद आयुक्त ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान रमेश कुमार तिवारी, मण्डलीय सहायक,शिक्षा निदेशक बेसिक, विन्ध्याचल मण्डल, उपस्थित रहें। सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय हुरुआ, सीटी, में नामांकित 170 छात्रों के सापेक्ष 90 छात्र उपस्थित पाये गये। एमडीएम निरीक्षण के पूर्व वितरित किया जा चुका था।

SK Gautam
Published on: 15 Feb 2020 9:56 PM IST
कड़ाही में बच्ची गिरने की घटना के बाद आयुक्त ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
X

मिर्जापुर: आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला द्वारा परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रमेश कुमार तिवारी, मण्डलीय सहायक,शिक्षा निदेशक बेसिक, विन्ध्याचल मण्डल, उपस्थित रहें। सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय हुरुआ, सीटी, में नामांकित 170 छात्रों के सापेक्ष 90 छात्र उपस्थित पाये गये। एमडीएम निरीक्षण के पूर्व वितरित किया जा चुका था। बच्चों द्वारा बताया गया कि सब्जी चावल बना था, सब्जी में आलू साेयाबीन और टमाटर पड़ा था। परिषदीय विद्यालय के शौचालय में साफ-सफाई का अभाव था, पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं थी।

स्कूल में जाने के लिए मुख्य सड़क से रास्ता उबड़-खाबड़ था

बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि हैण्डपाईप से बाल्टी में पानी भर कर शाैचालय ले जाते है। आगनबाड़ी का शौचालय ध्वस्त होने के कारण क्रियाशील नहीं है। स्कूल में जाने के लिए मुख्य सड़क से रास्ता उबड़-खाबड़ था। विद्यालय के प्रांगण में कुत्ता घुमते हुए पाए जाने पर प्रधानाध्यापक के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिये गये कि प्रांगण में कोई भी जानवर विशेषकर भोजन के समय नहीं दिखना नहीं चाहिए। बताया गया कि संगीता सिंह, सत्यदेव पाठक, किरन मौर्या सहायक अध्यापक निष्ठा के प्रशिक्षण में गये थे।

ये भी देखें: ‘भारती तिलक सम्मान’ से विभूषित कर नाईक का अभिनन्दन

प्राथमिक विद्यालय देवरी में 193 में 134 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरी, में नामांकित 226 छात्रों के सापेक्ष 123 छात्र उपस्थित बताये गये निरीक्षण के समय जो सब्जी चावल बना था उसको बच्चे पंक्ति में बैठ कर खा रहे थें सब्जी की गुणवत्ता काे सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा चखा गया। सब्जी में पानी की मात्रा कुछ अधिक थी।

शनिवार के लिए नियम मून्यू अनुसार सब्जी चावल बनने के बावजूद लगभग 20 अतिरिक्त रोटी बनी थी। जिसके लिए रसोईयों द्वारा अवगत कराया गया कि अध्यापिकाओं के लिए बनी है परन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। निर्देशित किया गया कि मेन्यू के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण भोजन बनवाया जाए । स्टोर रुम में जहां समान रखा गया था वहां साफ-सफाई बेहद असंतोषजनक थी।

जिसके लिए मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक को तत्काल ठीक कराते हुए निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में आयरन की गोली और कीड़े की दवा कार्टन में रखी थी किन्तु दवा का वितरण नहीं किये जाने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। बताया गया कि ओम्रानी मिश्रा, संजय कुमार निलम, श्याम कुमारी और विनोद कुमार सोनकर निष्ठा के प्रशिक्षण में गये हैं। यहॉ भी विद्यालय में भोजन करते बच्चों के पास कुत्ता घूमता हुआ पाया गया।

ये भी देखें: प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से डॉ धर्मवीर सिंह ने किया जंगलों में कांबिग

विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित है

प्राथमिक विद्यालय अघवार में नामांकित 213 के सापेक्ष 129 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय अघवार, में नामांकित 226 छात्रों के सापेक्ष 101 छात्र उपस्थित बताये गये विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित है जिसमें नांमाकित 30 बच्चों के मात्र 06 बच्चे उपस्थित पाये गये जो कि अति असंतोषजनक था, तथा आगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के खेलकूद लिए सामग्री भी उपलब्ध नहीं पायी गयी।

विद्यालय में जो हैण्डवाश और शौचालय बना था उसमें पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान के स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। गौरी कुमारी, निष्ठा के प्रशिक्षण में गये बताये गये तरन्नुम बानों अनुपस्थित पायी गयी, जिसके लिए प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चे की तबियत खराब होने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी से मौखिक अवकाश लेकर गयी है परन्तु रजिस्टर पर अवकाश अंकित नहीं था। ये स्थिति ठीक नहीं है। एबीएसए स्थिति स्पष्ट करें।

प्राथमिक विद्यालय राजपुर द्वितीय, में नामांकित 93 छात्रों के सापेक्ष 50 छात्र उपस्थित बताये गये। निरीक्षण के पूर्व विद्यालय में सब्जी चावल बना था, जिसका नमूना पाया गया। विद्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण बाहर बने हैण्डवाश की समस्त टोटियां तोड़ दी गयी थी और शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था सहीं नहीं थी और प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि सफाईकर्मी साफ करने नहीं आता है। स्टोर रुम में काफी गन्दीगी थी।

ये भी देखें: बैंक जाते होंगे लेकिन नहीं जानते होंगे मुद्दे की ये इतनी बड़ी बात

विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित है

प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित है दिये गये। विद्यालयों में कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आनंद प्रकाश श्रीवास्तव एस0आर0पी0-स्टेट रिसोर्स ग्रुप पर चयन हुआ है उनके द्वारा प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आयुक्त के समक्ष सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि यहां जो भी प्रशिक्षण आप द्वारा प्राप्त किया जा रहा है उसके अनुसार कार्यवाही की जाये तथा विद्यालय में बच्चाें के बीच अवश्य समझाया पढ़ाया जाय । जिससे कि प्रशिक्षण का लाभ बच्चों काे भी प्राप्त हो सकें।

किसी भी विद्यालय में शौचालयों मे रनिंग पानी की व्यवस्था नही है। निर्देश दिये गये कि सभी कार्य ग्राम प्रधानों द्वारा नियमानुसार कराया जाय साथ हीं पेयजल हेतु बनाये गये स्थान पर कहीं भी पानी उपलब्ध नहीं था। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर ठीक करने के निर्देश दिये गए। निरीक्षित सभी विद्यालयों मे एमडीएम बना था। निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता, सफाई व सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाये। इसमें लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शिक्षा की गुणवत्ता में कक्षा के स्तर के अनुसार सुधार की आवश्यकता

ये भी देखें: बेखौफ बदमाशो ने दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भूनकर किया हत्या

सम्बन्धित अध्यापक अध्यापिकाओं काे पर्याप्त मात्रा अनाज, तेल, मसाले आदि सफाई से भण्डारित करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में बच्चों से पाठ पढ़वाते हुए प्रश्न भी किये गये। शिक्षा की गुणवत्ता में कक्षा के स्तर के अनुसार सुधार की आवश्यकता है। इस हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये ।सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं तथा शिक्षा विभाग के प्रत्येक स्तर के अधिकारी अधिक से अधिक विद्यालयों का स्वयं निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या की प्रति जिलाधिकारी व आयुक्त को भेजें। जिलाधिकारी को भी निर्देश दिये गये कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर आख्या भेजें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story