×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना वायरस: डॉक्टरों ने ली राहत की सांस, दो की रिपोर्ट आई नेगेटिव

Ashiki
Published on: 10 April 2020 9:02 PM IST
कोरोना वायरस: डॉक्टरों ने ली राहत की सांस, दो की रिपोर्ट आई नेगेटिव
X

वाराणसी: कोविड 19 के खिलाफ जारी लड़ाई में वाराणसी के डॉक्टरों को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कोरोना पीड़ित दो जमातियों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: BJP सांसद की CM योगी से मांग, कहा- कृषि संबंधी गतिविधियां चालू कराये सरकार

अब तक 2 कोरोना पीड़ित हो चुके हैं ठीक

देश के दूसरे हिस्से की तरह वाराणसी में भी कोरोना पॉजिटीव के कुल 9 मामलें सामने आ चुके हैं। इसमें से गंगापुर के रहने वाले एक शख्स की मौत हो चुकी है। जबकि 8 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले दिनों इलाज के बाद दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया था। इस बीच शुक्रवार को मदनपुरा के रहने वाले दो जमातियों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं बजरडीहा की रहने वाली महिला की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। गंगापुर की रहने वाली महिला और उसकी बहू की रिपोर्ट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान बढ़ी घरेलू हिंसा, महिलाओं के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

बनारस के 4 इलाके हैं पूरी तरह सील

कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद वाराणसी के 4 इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं। बजरडीहा, लोहता, गंगापुर और मदनपुरा इलाकेके को हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित कर उसे सील कर दिया है। सिर्फ दवा की दुकानों को छोड़कर किसी तरह की दुकानें नहीं खुली। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं से संबंधित कर्मचारियों के आने-जाने का समय मुकर्कर कर दिया गया है।

रिपोर्ट- संगीता सिंह

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं से की बात, जानिए क्यों जताया कार्यकर्ताओं का आभार



\
Ashiki

Ashiki

Next Story