TRENDING TAGS :
लॉकडाउन के बाद बोले CM योगी, सहयोग करें, घर-घर पहुंचाएंगे दूध-सब्जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि सभी आमजन लॉकडाउन में सहयोग करें।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि सभी आमजन लॉकडाउन में सहयोग करें।
राज्य सरकार इस बात के लिए जनता को आश्वस्त कर रही है कि हम लोगों ने पहले से इसकी तैयारी कर ली है। सीएम ने कहा कि दूध, दवा, दवाई अन्य आवश्यक सामानों का स्टॉक प्रदेश में पर्याप्त है।
यह भी पढ़ें...योगी सरकार ने लिए कई अहम फैसले, लॉक डाउन में जारी रहेगी फूड की होम डिलेवरी
सीएम योगी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य, परिवार और बच्चों के लिए कोई भी घर से ना निकले। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था बनाए रखें। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता को हम आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें...21 दिन का लॉकडाउन: घबराएं नहीं, सरकार देगी आपको ये सुविधाएं
सीएम ने कहा कि बुधवार से घर-घर दूध, दवा, फल जैसी आवश्यक चीजों को पहुंचाने का फैसला किया है। इसके लिए 10 हजार वाहनों को सुनिश्चित किया गया है। हमारी अपील है कि आप लोग बाहर ना निकले। इस संबंध में आपको पहले ही अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें...MP: शिवराज ने राजगढ़ की कलेक्टर निधि को हटाया, BJP नेता को जड़ा था थप्पड़
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन हो गया है। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाएं देश की जनता को मिलती रहेंगी। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइन भी जारी की है।