TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से हड़कंप: CM योगी ने मंत्रियों को दिया निर्देश, खुद को आइसोलेशन में रखें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और कुछ मंत्रियों के भी इससे संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 21 March 2020 11:48 AM IST
कोरोना से हड़कंप: CM योगी ने मंत्रियों को दिया निर्देश, खुद को आइसोलेशन में रखें
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और कुछ मंत्रियों के भी इससे संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रदेश से सभी कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश देते हुए जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर बेहद जरूरी हो तो मंत्रियों से ना मिलें। जनता दरबार में भी अभी ना जाएं मंत्री और संक्रमण की आशंका से खुद को आइसोलेशन में रखें। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए थे, जिन्होंने कई नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी की थी। वह दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा गए थे, जहां उनके कार्यक्रम में 3 स्थानीय विधायकों समेत कई पत्रकार शामिल हुए थे।

'संक्रमण रोकने के लिए आगे आना होगा'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में सनसनीखेज स्थिति पैदा हो गई है। पूरे देश मे ऐहितयात बरते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश भी पूरी तरह सजग है। हर हाल में संक्रमण रोकने के लिये आगे आना होगा। प्रधानमंत्री ने भी अपील की थी कि भीड़-भाड़ वाले स्थान में ना जाएं। पब्लिक गेथरिंग रोकी जाए। कोरोना दूसरे स्टेज में है। इस स्तर पर रोक ले तो दुनिया के लिए संदेश होगा और हम जन और धन की हानि को भी रोकने में सफल होंगे।

यह भी पढ़ें...मजदूरों के लिए खुशखबरी: सीएम योगी का बड़ा एलान, तुरंत मिलेंगे 1 हजार रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू के पालन के लिए कल राज्य में सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवा बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएं, जिसके लिए उन्हें प्रति के हिसाब से एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 23 है। कुल मामलों में 9 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वॉर्ड्स हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत 31 मार्च तक प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में गैर-जरूरी ओपीडी और जांचों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ, नोएडा और कानपुर शहर को सैनिटाइज करने का फैसला किया है। इसके अलावा योगी सरकार ने राज्यभर में सभी शॉपिंग मॉल्स को भी बंद करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें...जानें क्या है सिटी लॉकडाउन: आखिर कोरोना के डर से क्यों किया जा रहा ऐसा

रेलवे स्टेशनों-बस अड्डों पर सघन जांच

योगी सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, राज्य सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है। साथ ही पुलिस को पूरे प्रदेश में पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे एक जगह पर ज्यादा लोग न इकट्ठा होने पाएं।

'काला बाजारी करने वालों पर कार्रवाई'

मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक जरूरत के सामान और खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी जिलों के डीएम इस बात को आश्वस्त करें कि सामानों की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव आर. के. तिवारी ने सभी जिलों के डीएम के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी आधिकारिक बैठक विडियो कॉलिंग के जरिए ही होगी। वहीं कैदियों को भी सुनवाई के लिए जेल ले जाने की बजाय विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें...बहुत महंगी है कोरोना की जांच, सिर्फ टेस्ट के देने होंगे इतने पैसे

बॉलीवुड सिंगर कोरोना से संक्रमित

गौरतलब है कि शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के चार नए मरीज मिले। इनमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं। कनिका कपूर हाल ही में लंदन से वापस लौटी थीं, जहां इस वायरस ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story