×

कोरोना वायरस: बालाजी धाम मंदिर के कपाट बंद, नोटिस चस्पा

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब मंदिरों के कपाट भी बन्द होने शुरू हो गए है । मंदिरों के बाहर देशहित में कोरोना के कारण दर्शन बन्द का बोर्ड लगा दिया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 21 March 2020 7:40 PM IST
कोरोना वायरस: बालाजी धाम मंदिर के कपाट बंद, नोटिस चस्पा
X

बागपत: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब मंदिरों के कपाट भी बन्द होने शुरू हो गए है । मंदिरों के बाहर देशहित में कोरोना के कारण दर्शन बन्द का बोर्ड लगा दिया गया है। यानी अब बाहरी लोगों को मंदिर में भगवान के दर्शन नही मिलेंगे । घर मे रहकर ही लोगो को पूजा अर्चना करनी होगी।

बता दे कि बागपत में भी नेशनल हाइवे 709 बी के पास डूंडाहेड़ा में स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर के कपाट को बन्द कर दिया गया है। कल यानी 22 मार्च को पीएम मोदी की अपील के बाद जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा।

ये भी पढ़े...कोरोना वायरस पर प्रशासन सर्तक, कई दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप

पीएम मोदी द्वारा सभी लोगो को घर मे रहने की सलाह दी गयी है। पीएम मोदी ने कहा है कि सभी देशवासी कोरोना वायरस के चलते घरों से कम निकले यदि बहुत आवश्यक कार्य है तो ही घर से निकले।

पूजा अर्चना भी सभी लोग घर मे रहकर करें। इसीलिए श्री बालाजी धाम के महामंडलेश्वर सन्त भैयादास द्वारा भी घरों में रहकर हवन, पूजा करने की सलाह दी गयी है।

सन्त भैयादास ने बताया है कि देशहित मे श्री बालाजी धाम मंदिर के भी कपाट को बंद कर दिया गया है । यहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बाहरी लोग आकर बालाजी के दर्शन किया करते है लेकिन अब कोरोना के खोफ के चलते मंदिर के बाहर "कोरोना के कारण दर्शन बन्द" का बोर्ड लगा दिया गया है।

कोरोना के खिलाफ PM मोदी का मंत्र, सतर्कता ही बचाव, घबराएं नहीं

बाहरी लोगों के पूजा करने पर रोक

मंदिर में आने वाले बाहरी लोगों की पूजा अर्चना पर रोक लगा दी गयी है क्योंकि उनका कहना है कि कोरोना छुआछूत की बीमारी की तरह है और बाहर से लोग अलग अलग जगहों से आते है मंदिर में आते समय साफ सफाई का भी विशेष ध्यान नही रख पाते इसीलिए उन्होंने देशहित में निर्णय लेते हुए मंदिर में आने वाले बाहरी लोगों के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए है।

हालाकि मंदिर में रहकर महामंडलेश्वर सन्त भैयादास व अन्य पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी और कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए घण्टे घड़ियाल बजाते हुए भगवान से प्रार्थना भी की जाएगी।

देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशवासियों में भी भय का माहौल है ।इसी के चलते उन्होंने निर्णय लिया है कि श्री बालाजी धाम मंदिर के कपाट अब बन्द रहेंगे।

BJP नेता की शादी पर कोरोना का असर, अब कुछ इस तरह मनाया जाएगा जश्न



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story