×

जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना, 10 पुलिसकर्मी समेत इतने लोग संक्रमित

कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो चुकी है। एंटीजन टेस्ट के बाद से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उछाल आ गया है। रविवार की देर शाम...

Newstrack
Published on: 27 July 2020 9:18 PM IST
जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना, 10 पुलिसकर्मी समेत इतने लोग संक्रमित
X

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो चुकी है। एंटीजन टेस्ट के बाद से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उछाल आ गया है। रविवार की देर शाम से लेकर सोमवार की शाम 5 बजे तक जनपद में अलग-अलग दो दर्जन के आसपास कोरोना पॉजिटिव केस और मिले हैं। इस तरह से कुल संक्रमितों की संख्या 269 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन के लिए भेजी गई यहां से मिट्टी, उज्जैन की भस्म और ये पवित्र जल

सोमवार को कलेक्ट्रेट में 75 अधिकारी-कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। जिसमें कलेक्ट्रेट का चालक और उसकी पत्नी पॉजिटिव मिली है। जिला जेल में बंद जानलेवा हमले के विचाराधीन बंदी में कोरोना ग्रसित मिला है। जबकि कल तहसील के नजारत विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है।

कलेक्ट्रेट का चालक और पत्नी कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न पटलों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन टेस्ट किए। कुल 75 टेस्ट में एक चालक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद उसकी पत्नी का भी सैंपल लिया गया। उसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। चालक तहसीलदार कॉलोनी के आवास में रहता है। इसके बाद कलेक्ट्रेट में लोगों के प्रवेश को सीमित किया गया है। चारों तरफ सैनेटाइज कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सदियों तक सुरक्षित रहेगा राम जन्मभूमि का इतिहास, किया जाएगा ये बड़ा काम

जेल के विचाराधीन बंदी को भी कोरोना

थाना बिवांर पुलिस ने 22 जुलाई को 35 वर्षीय युवक को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेलर पीके त्रिपाठी ने बताया कि इस विचाराधीन बंदी को जेल की क्वॉरंटीन बैरक ए में रखा गया था। कल रविवार को जेल में महिला बैरक की 28 महिला बंदियों, 11 बच्चों, 4 महिला बंदी रक्षकों सहित कुल 80 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें बिवांर निवासी बंदी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसे जेल के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिसका एसीएमओ डॉ. आरके यादव ने सोमवार को भ्रमण कर जायजा लिया। बता दें कि इससे पूर्व भी एक बंदी को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

पुलिस कर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद एसपी ऑफिस में प्रवेश सीमित

कल एंटीजन टेस्ट में रिजर्व पुलिस लाइन के सिपाहियों के बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप की स्थिति है। कुल 10 पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस लाइन में भी प्रवेश को सीमित किया गया है। इन कर्मियों के आवासों को सैनेटाइज कराया जा रहा है। सभी को कुरारा सीएचसी रेफर किया गया है। पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी काफी सख्ती रही। एक गेट को बंद कर दिया गया और दूसरे गेट पर एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगा दी गई। शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र बाहर ही लेने का इंतजाम किया गया है।

मौदहा में तीन और केस मिले

मौदहा कस्बे में तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें दो लोग मराठीपुरा निवासी है और तीसरा युवक उपरौस का निवासी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एके सचान ने बताया कि इन सभी को उपचार के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। उधर, कल नगर पालिका के आठ सफाई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दो दिन के लिए नगर पालिका को बंद कर दिया गया है। आज और कल मंगलवार को नगर पालिका बंद रहेगी। चेयरमैन रामकिशोर मामा ने बताया कि पालिका को सैनेटाइज कराया जा रहा है। बुधवार से काम शुरू होगा।

कांशीराम कॉलोनी में मिला कोरोना संक्रमित, कॉलोनी सील

सरीला कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में 37 बर्षीय मजदूर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रशासन ने कॉलोनी को सील कर दिया है। ममना रोड पर बनी कांशीराम कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एसडीएम जुबैर बेग व सीओ मानिकचंद्र मिश्र ने मौके पर जाकर कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करवा दिया है।

संक्रमित मजदूर लगभग डेढ़ माह पूर्व ईंट-भट्ठे से लौटा था। इसका सैंपल कल शाम 26 जुलाई को सीएचसी सरीला में लिया गया था। जिसकी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित कॉलोनी में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में सियासत गरमाई: कांग्रेस का दावा- पायलट गुट के 3 विधायक संपर्क में

शाखा प्रबंधक सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मिले

भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बाद अब कोरोना वायरस ने ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दी है। सोमवार को टेढ़ा में आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद बैंक को बंद कर दिया गया। चंदपुरवा बुजुर्ग में एक ही परिवार के चार लोगों के साथ कुल पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव में हड़कंप मच गया। सोमवार को हुई जांच में टेढ़ा आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद बैंक को बंद करके सैनेटाइज किया गया। चंदपुरवा बुजुर्ग में एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसमें 58 वर्षीय गृहस्वामी, इसकी 55 वर्षीय पत्नी, 28 वर्षीय पुत्र, 25 वर्षीय बहू कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा गांव का 32 वर्षीय मजदूर पॉजिटिव पाया गया है। मजदूर कस्बे की उद्योग नगरी में संचालित रिमझिम इस्पात में कर्मचारी है।

रिपोर्ट: रविंद्र सिंह

ये भी पढ़ें: आई खतरनाक बीमारी: रहना पड़ता है हेलमेट पहनकर, इसका नहीं कोई इलाज

Newstrack

Newstrack

Next Story