×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से जंग: 2.23 लाख घरों का स्वास्थ्य टीम ने किया सर्वे, चल रहा ये बड़ा अभियान

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया दस दिवसीय सर्विलांस अभियान का समापन हो गया। अभियान के तहत...

Newstrack
Published on: 17 July 2020 10:30 AM IST
कोरोना से जंग: 2.23 लाख घरों का स्वास्थ्य टीम ने किया सर्वे, चल रहा ये बड़ा अभियान
X

हमीरपुर: कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया दस दिवसीय सर्विलांस अभियान का समापन हो गया। अभियान के तहत पांच से 15 जुलाई के बीच 3462 टीमों ने कुल 2.23 लाख घरों पर दस्तक दी। इस अभियान में कोविड-19 से मिलते-जुलते लक्षण वाले 481 मरीज मिले हैं, जिनमें 246 के नमूने लिए गए। 1621 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो लंबी बीमारी से ग्रसित चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार में पुल की एप्रोच सड़क बही: ग्रामीणों समेत इनके खिलाफ FIR, लगा ये आरोप

कोविड-19 लक्षण वाले मरीजों को लेकर चला घर-घर सर्वे

कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे अभियान शुरू किया था। नगरीय और ग्रामीण इलाकों में दस दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए नए-पुराने रोगियों के साथ-साथ कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित किया था। साथ ही कोरोना संभावित मरीजों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाकर सैंपल लिए गए थे।

कोरोना लक्षण वाले 509 मरीजों में से 246 के नमूने लिए गए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि जनपद के करीब 2.23 लाख घरों को सर्वे में शामिल किया गया था। इसके लिए कुल 3462 टीमें लगाई गई थी। जिन्होंने दस दिन तक अभियान चलाया। अभियान में कोविड-19 से मिलते-जुलते लक्षण वाले 509 मरीजों को चिन्हित किया गया है। इनमें बुखार के 202, खांसी के 253, सांस लेने में दिक्कत के 54 मरीज मिले हैं। सर्वाधिक कोविड से मिलते-जुलते लक्षण वाले 141 रोगी कुरारा ब्लाक में मिले हैं। मुस्करा ब्लाक में 116, नौरंगा (राठ) में 84, गोहाण्ड में 52, मौदहा में 38, सुमेरपुर में 32, सरीला में 27, हमीरपुर अर्बन में 11 और राठ (अर्बन) में 8 मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें: ओली के अड़ियल रुख से नेपाल में फंसा पेंच, बेनतीजा रही शीर्ष नेताओं की बैठक

लंबी बीमारी से जूझ रहे 1621 मरीजों में सर्वाधिक मधुमेह रोगी

डॉ. सचान ने बताया कि 14 दिनों के अंदर लक्षणयुक्त बीमार होने वाले मरीजों की संख्या 68 है। सर्वे टीमों से मिली जानकारी के बाद 246 कोरोना संभावित लोगों के सैंपल कराए गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आना शेष है। इसके अलावा लंबी बीमारी से ग्रसित 1621 मरीज हैं। जिसमें मधुमेह के 808, उक्त रक्तचाप के 459, कैंसर रोग के 138, हृदय रोग के 154 और गुर्दे रोग के 62 मरीज हैं।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना से सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं, बयान पर मचा बवाल

''कोविड-19 से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीज अपना सैंपल कराने में देरी न करें। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है। लेकिन लोग भयवश अब भी बीमारी को छिपाने की कोशिश करते हैं, जो कि नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसलिए देर न करें। सूखी खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार आ रहा है तो तत्काल जांच कराएं।'' - डॉ.आरके सचान, सीएमओ।

रिपोर्ट: रविंद्र, हमीरपुर

ये भी पढ़ें: MP में दंपत्ति की पिटाई: BJP ने दिग्विजय को लपेटा, CM शिवराज को लिखी चिट्ठी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story