TRENDING TAGS :
UP में कोरोना ने बढ़ाई चिंता: तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, रिकवरी रेट कम
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है। यूपी में कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां कोरोना मरीजों की मौत न हुई हो। बीते 24 घंटे में यूपी के 75 जिलों में से 34 में कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: सपा कार्यालय में मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, पार्टी ने उठाया ये कदम
24 घंटे में 5 हजार 716 नए कोरोना संक्रमित मिले
राज्य में 24 घंटे में 5 हजार 716 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 14 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही छोटे जिलो में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी नहीं थम रही है। राज्य के 21 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने वाले जिलों कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में मेडिकल टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सभी अस्पतालों में 48 घंटे का आक्सीजन बैकअप रखने का निर्देश देते हुए कहा है कि अस्पतालों में जो भी नए उपकरण लगे उन्हे तुरंत चालू किया जाए और सभी कोविड अस्पतालों में डायलिसिस मशीन अवश्य उपलब्ध हो। उन्होंने हेपेटाइटिस-बी के मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस मशीन की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया।
ये भी पढ़ें: UP में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आप का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
59 लाख 13 हजार 584 सैम्पलों की टेस्टिंग की जा चुकी
यूपी में अब तक 59 लाख 13 हजार 584 सैम्पलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। प्रदेश की अगस्त माह में अब तक की सर्वाधिक सैम्पलिंग की पाजिविटी दर 4.6 प्रतिशत है। जिसमे कानपुर में 12.3 प्रतिशत, गोरखपुर 12.2 प्रतिशत, लखनऊ में 11.5 प्रतिशत, महाराजगंज में 9.2 प्रतिशत तथा देवरिया में 8.3 प्रतिशत, अधिक पाजिविटी पायी गयी है। जबकि हमीरपुर में 1.3 प्रतिशत, सम्भल में 1.2 प्रतिशत, हाथरस में 01 प्रतिशत, बागपत में 0.7 प्रतिशत, तथा महोबा में 0.8 प्रतिशत सबसे कम पाजिविटी पायी गयी है। जबकि बीते 24 घंटों में यूपी में 01लाख 36 हजार 240 सैम्पलों की जांच की गई। 75 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3616 पर पहुंच गई है।
टाप पर लखनऊ
यूपी में सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 720 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 387 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 11 मौते हुई।
इसके अलावा कानपुर नगर में 10, गोरखपुर में 05, प्रयागराज में 04, शाहजहांपुर, उन्नावं तथा पीलीभीत में 03-03, बरेली, झांसी, मेरठ, देवरिया, आजमगढ़, हरदोई, मथुरा, ललितपुर तथा फर्रूखाबाद में 02-02 और वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, इटावा, बहराइच, चंदौली, मिर्जापुर, बदायूं, मैनपुरी, मऊ, भदोही तथा बलरामपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4687 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
मौजूदा समय में प्रदेश में 56 हजार 459 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 28 हजार 609 मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि अब तक 01 लाख 81हजार 364 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
कानपुर और लखनऊ में सबसे ज्यादा मरीज
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 28 हजार 763 कोरोना संक्रमितों में से 21 हजार 064 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 379 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 720 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7320 है।
कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 15 हजार 543 कोरोना संक्रमितों में से 11 हजार 709 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 450 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 387 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3384 हो गई हैं।
100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 354, वाराणसी में 242, गोरखपुर में 259, गाजियाबाद में 122, गौतमबुद्ध नगर में 142, बरेली में 125, मुरादाबाद में 126, अलीगढ़ में 138, मेरठ में 144, सहारनपुर में 120, शाहजहांपुर में 281 तथा मथुरा में 123 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बलिया में 55, देवरिया में 51, बाराबंकी में 70, जौनपुर में 59,
अयोध्या में 83, रामपुर में 68, कुशीनगर में 57, आजमगढ़ में 50, आगरा में 84, महाराजगंज में 97, लखीमपुर खीरी में 60, बुलंदशहर में 57, पीलीभीत में 57, मुजफ्फरनगर में 78, इटावा में 54, सीतापुर में 50, बिजनौर में 56, फिरोजाबाद में 75, अमेठी में 79, कानपुर देहात में 61 तथा बांदा में 53 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 कोरोना मरीज भदोही जिलें में मिले है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर फेसबुक का कड़ा एक्शन: सैकड़ों अकाउंट्स किए सस्पेंड, ये है वजह