×

UP में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मचाया ऐसा तहलका, जानकर उड़ जाएंगे होश

बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4687 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें भी 1000 से ज्यादा नए मामलें केवल दो जिलों लखनऊ और कानपुर नगर के हैं।

Newstrack
Published on: 9 Aug 2020 8:38 PM IST
UP में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मचाया ऐसा तहलका, जानकर उड़ जाएंगे होश
X
कोरोना की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: यूपी में शासन-प्रशासन की सारी कवायद को धत्ता बताते हुए कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4687 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें भी 1000 से ज्यादा नए मामलें केवल दो जिलों लखनऊ और कानपुर नगर के हैं। राजधानी लखनऊ में 684 नए कोरोना मरीज मिले हैं, तो वही कानपुर नगर में 329 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 45 रहा। राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में 6-6 मौतें हुईं। आज 99 हजार 869 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 31 लाख 18 हजार 567 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: हो गई B.ed परीक्षा! ऐसा रहा सेंटर का नजारा, गाइडलाइन का हुआ पालन

यूपी की इस बिगड़ती हालत से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब स्वयं जिलों का दौरा करके कोरोना की स्थिति की समीक्षा करनी शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अग्रिम रणनीति बनाने पर जोर देते हुए राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

ये वो सात जिले हैं जहां बीते कई दिनों से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलें सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने और हर जिले में एल-2 तथा एल-3 बेड्स की संख्या बढ़ाने, सहारनपुर में एल-3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाने तथा शामली और बरेली में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय को आगामी 16 अगस्त तक क्रियाशील करने का निर्देश भी दिया है।

अभिषाप बना वायरस: कभी भी खत्म नहीं होने वाला, सालों बाद सही होगा माहौल

यूपी में सबसे ज्यादा मरीज और मौतें लखनऊ के बाद कानपुर नगर में

बीते 24 घंटे में (शनिवार दोपहर 3ः00 बजे से रविवार दोपहर 3ः00 बजे तक) कोरोना संक्रमण के 4687 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 684 मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 329 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। इधर कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 45 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2069 हो गई है।

ये भी पढ़ें: नेपाल नहीं मानेगा: ओली ने फिर दोहराया असली अयोध्या दावा, दिया ये आदेश

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 6-6 मौतें राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में हुई। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण वाराणसी और झांसी में 3-3, बरेली, उन्नाव, पीलीभीत, रायबरेली तथा लखीमपुर खीरी में 2-2 और प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर, औरैय्या, कुशीनगर, चंदौली, महाराजगंज, गोंडा, मथुरा, एटा तथा श्रावस्ती में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

इतने मरीज हुए ठीक

इस अवधि में यूपी में कुल 3442 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 47 हजार 890 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें 18 हजार 412 मरीज होम आइसोलेशन में, 1373 लोग निजी अस्पतालों में तथा 155 मरीज सेमी बेड फैसिलिटी में इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। जबकि अब तक 72 हजार 650 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

अब तक 22 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन की फैसलिटी का उपयोग कर चुके हैं तथा 6 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं।

इन जिलों में लगातार मिल रहे सबसे ज्यादा नए मरीज

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है, जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 684 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6082 हो गई है और अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 329 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4840 पहुंच गई हैं और अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus

ये भी पढ़ें: UP में फिर एनकाउंटर: राकेश पांडेय पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, पिता ने उठाये सवाल

इन जिलों का भी है बुरा हाल

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये रहे है उनमे वाराणसी में 300, बरेली में 200,गोरखपुर में 214, प्रयागराज में 180,आजमगढ़ में 107, सहारनपुर में 104, पीलीभीत में 102 है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 77, गाजियाबाद में 94, जौनपुर में 95, अयोध्या में 73, कुशीनगर में 73, हरदोई में 68, देवरिया में 60, अलीगढ़ में 66, आगरा में 53, बलिया में 52, देवरिया में 60, प्रतापगढ़ में 51, महाराजगंज में 56, बहराइच में 68, लखीमपुर खीरी में 54 तथा उन्नावं में 60 कोरोना मरीज मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 02 कोरोना मरीज हाथरस में मिले हैं।

ये भी पढ़ें: भूकंप के ताबड़तोड़ झटके: थर-थर कांप उठी धरती, जान बचा कर भागे लोग

Newstrack

Newstrack

Next Story