TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिसकर्मियों के हाल बेहाल: 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित, फैला कोरोना का आतंक

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना का कहर जारी है। आज आधा दर्जन पुलिसकर्मियों समेत 58 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2020 8:42 AM IST
पुलिसकर्मियों के हाल बेहाल: 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित, फैला कोरोना का आतंक
X
मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना का कहर जारी है। आज आधा दर्जन पुलिसकर्मियों समेत 58 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद मेरठ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 101 पर पहुंच गया है। वहीं 58 नए मरीज मिलने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2727 तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: गुड न्यूज के बाद काम पर लौटीं करीना, दूसरी बार की प्रेग्नेंसी में दिखने लगी ऐसी

58 लोग संक्रमित

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार शुक्रवार को कुल 2472 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें 58 लोग कोरोना संक्रमित निकले। अभी 179 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं आज 62 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली और उनको घर भेज दिया गया। जिले में अब एक्टिव केस 396 है। आज मिले कोरोना संक्रमितों में मुरारी पुरम के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल है। इसके अलावा ग्रेटर पल्लव पुरम के मकान नंबर 54 के चार लोग संक्रमित मिले है।

डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार आज जिन दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनमें दोनों महिलाएं शामिल हैं। इनमें एक शास्त्री नगर के ब्लॉक की 72 साल की महिला है। वहीं कोणार्क कालोनी की रहने वाली 77 साल की महिला की भा आज मौत हुई है। दोनों मृतकों की लाश कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनके परिजनों को सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें: फोटोग्राफी का सचः सुधांशुजी महाराज बता रहे जिंदगी और सुंदरता का रहस्य

6 पुलिसकर्मी संक्रमित

आज मिले संक्रमित मरीजों में दो चिकित्सक, थाना मुंडाली के पांच पुलिसकर्मियों समेत कुल छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इनके अलावा जागृति विहार निवासी एक बैंक मैनेजर,लाला का बाजार निवासी व्यापारी, गंगा सागर निवासी दो व्यक्ति,13 छात्र भी संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों में 16 महिलाएं हैं और 22 नए केस हैं। इनमें 9 साल के बच्चे से लेकर 68 साल तक के लोग शामिल हैं। बता दें कि जिले में प्रशासन की तमाम कवायद के बाद भी कोरोना संक्रमण की दर कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है।

रिपोर्ट: सुशील कुमार, मेरठ

ये भी पढ़ें: महेश भट्ट पर बड़ा आरोप: मृतक जिया से कही थी ऐसी बात, सामने आई मां



\
Newstrack

Newstrack

Next Story