Jhansi News: स्थलों को चिन्हित करते हुए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करें: मुख्य सचिव

Jhansi News: मुख्य सचिव ने गढ़मऊ झील, बरूआसागर तालाब एवं नोट घाट पुल का किया निरीक्षण, वाटर स्पोर्ट्स के लिए बताया उपयुक्त।

B.K Kushwaha
Published on: 3 April 2023 11:02 PM GMT
Jhansi News: स्थलों को चिन्हित करते हुए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करें: मुख्य सचिव
X
झांसी में ‘जल सहेलियों’ ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र का किया स्वागत- (Photo- Newstrack)

Jhansi News: प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने लहर ठकुरपुरा गाँव के चन्देल कालीन तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बबीना हाइवे के पास पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत टहल कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे अमृत प्रोजेक्ट फेज-2 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण शिवपुर उन्होंने बरुआसागर किला का भी निरीक्षण किया और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

‘जल सहेलियों’ ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र विकास खण्ड बबीना के लहर ठकुरपुरा गाँव पहुँचे, जहाँ पर ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी, आजाद सिंह यादव व जल सहेलियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बुन्देलखण्ड का प्रसिद्ध मोनिया नृत्य प्रस्तुत किया, मोनिया नृत्य देखकर मुख्य सचिव ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य सचिव ने मनरेगा व क्षेत्र पंचायत द्वारा चन्देल कालीन तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब की जलकुम्भी हटाने के लिये जल सहेलियों व परमार्थ समाजसेवी संस्थान सहित जिला प्रशासन की प्रशंसा की। मुख्य सचिव ने तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने मौके पर ग्रामीणों द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत बाउंड्री वॉल एवं विद्युत व्यवस्था को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर उन्होंने वृक्षारोपण किया। लहरठकुरपुरा गांव के तालाब के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि तालाब चंदेल कालीन युग का एक बेमिसाल तालाब है। उसका अस्तित्व लगभग खत्म होने की कगार पर था। जिसे मनरेगा ग्राम निधि एवं व्यापक जन सहयोग से पुनर्जीवित किया गया है। परमार्थ समाज सेवी संस्थान की जल सहेलियों द्वारा भी इस कार्य में अपना योगदान दिया गया।

1000 वर्ष पुराना चंदेल कालीन तालाब

उन्होंने बताया कि ग्राम लहार में लगभग 1000 वर्ष पुराना चंदेल कालीन तालाब है जिससे आस पास के गाँवों की लगभग 350 किसानों के खेतों की सिंचाई होती है। यह तालाब लगभग 82 एकड़ में फैला हुआ है। इस तालाब में ग्राम पंचायत सुकवां, रसीना, गणेशपुरा, लहर ठकुरपुरा एवं सिमिरिया में बरसात का पानी आता है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उक्त तालाब के जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवित करने के लिए पूरे तालाब में फैली जलकुम्भी को जन भागीदारी एवं पाइपकल्वर्ट के माध्यम से जल प्रवाह के द्वारा बाहर निकालने का कार्य किया है। जिससे तालाब में पानी साफ हो गया है। इस दौरान मण्डलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उपायुक्त श्रम रोजगार रामऔतार सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह, सीओ सिटी राजेश कुमार राय, सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, परमार्थ समाजसेवी संस्था प्रमुख डॉ. संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story