×

UP News: पीपीपी मॉडल पर बनने वाले 05 बस अड्डों के लिए एलओआई जारी

UP News: परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पीपीपी पद्धति पर विकसित किये जाने वाले इन 05 बस स्टेशनों के विकास पर कुल रू० 701 करोड़ की लागत आयेगी।

Anant Shukla
Published on: 12 Jun 2023 5:41 PM
UP News: पीपीपी मॉडल पर बनने वाले 05 बस अड्डों के लिए एलओआई जारी
X
PPP model bus stands (Photo-Social Media)

UP News: प्रदेश में 23 बस अड्डों को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किये जाने की परिवहन निगम की योजना है। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन बस 23 बस स्टेशनों पर यात्रियों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होगी। इसकी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में की जा रही कार्यवाहियों के अन्तर्गत 23 चिन्हित बस स्टेशनों के लिए सम्पादित निविदा के अन्तर्गत कुल 05 बस स्टेशनों हेतु प्राप्त बिट्स को उपयुक्त पाते हुए दिनांक 06 जून, 2023 को मा० मंत्रिपरिषद की बैठक में लेटर आफ इनटेन्ट जारी किये जाने पर अनुमोदन प्राप्त हुआ। शेष 18 बस स्टेशनों हेतु पुनः निविदा आमंत्रण का निर्णय लिया गया है।

701 करोड़ की लागत से बनेगा पांच स्टेशन

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पीपीपी पद्धति पर विकसित किये जाने वाले इन 05 बस स्टेशनों के विकास पर कुल रू० 701 करोड़ की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि इन 05 बस स्टेशनों में 04 बस स्टेशन कौशाम्बी बस टर्मिनल गाजियाबाद, विभूति खण्ड गोमती नगर बस टर्मिनल लखनऊ, सिविल लाइन्स बस टर्मिनल प्रयागराज तथा गाजियाबाद ओल्ड बस टर्मिनल गाजियाबाद हेतु ओमेक्स लिमिटेड नई दिल्ली तथा आगरा फोर्ट बस टर्मिनल आगरा हेतु मै० ए०जी० इन्टर प्राइजेज सफल विद दाता घोषित हुए है। इनको निगम को ओर से लेटर आफ इन्टेन्ट (एलओआई) जारी कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

यूपीएसआरटीसी की सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राप्त हो रही जन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत एसी बसों के पर्दे,सीटों की दशा को तत्काल सुधार के संबंध में सभी क्षे0प्र0/से0प्र0/स0क्षे0प्र0 को निर्देश दिए गए हैं। यदि आप को भी परिवहन निगम की बसों से कोई शिकायत है तो निगम आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story