×

UP के इस जिले में कोरोना से रोज हो रहीं मौते, लोगों का डरा रहा जुलाई

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।

Shreya
Published on: 28 July 2020 12:41 PM IST
UP के इस जिले में कोरोना से रोज हो रहीं मौते, लोगों का डरा रहा जुलाई
X
Death rate increased in Varanasi

वाराणसी: देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पहले जहां हर छह दिन में एक मरीज की मौत होती थी, तो वहीं औसतन अब हर रोज एक मौत हो रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार में मचेगी तबाही! कई स्थानों पर तटबंध टूटने का खतरा, भारी बारिश का अलर्ट

दो दिनों में पांच लोगों की कोरोना से मौत

बीते दो दिनों में पांच लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। वहीं कई मौतें ऐसी भी हैं जो प्रशासन की लिस्ट में नहीं आ सकी हैं। इस संबंध में प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। बता दें कि वाराणसी में अब तक कोरोना के दो हजार 200 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं कोरोना की चपेट में आने से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में ऐसा होगा विकास, दिखाई देगी त्रेता युग की झलक, तेजी से हो रहा काम

जुलाई में 26 दिनों के अंदर सबसे ज्यादा मौतें

बनारस में 15 मार्च से 30 जून तक कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत हुई थी। जबकि जुलाई में 26 दिनों के अंदर 26 लोगों की मौत हुई है। यानी तीन महीने में औसतन हर छठे दिन पर एक मौत हो रही थी और अब हर दिन औसतन एक मरीज की मौत हो रही है। देखा जाए तो करीब 60 प्रतिशत मरीजों की मौत केवल जुलाई महीने में हुई है।

वहीं अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों की जल्द पहचान करने के लिए एंटीजेन किट से जांच की जा रही है। जांच होने के बाद उनकी रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: कैसे फैला कोरोना! वुहान का सच आया सामने, डॉक्टर ने बताई चीन के पापों की कहानी

शुगर और हाइपरटेंशन पीड़ितों की सबसे ज्यादा मौत

बताया जा रहा है कि अब तक जिले में जितनी मौते हुई हैं, उसमें करीब 80 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो शुगर और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से पीड़ित थे। इन मरीजों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर सर्वे किया है। इसमें करीब 28 हजार शुगर पेशेंट्स और 18 हजार हाइपरटेंशन पेशेंट्स की पहचान की गई है। इन्हें बचाने के लिए विभाग एंटीजेन किट से सभी की जांच कर रहा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए खुशखबरी: वाहनों को खरीदना हुआ सस्ता, बदल गए ये नियम

lockdown in Varanasi

हफ्ते के तीन दिन पूरी तरह से लागू रहेगा लॉकडाउन

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब वाराणसी में हफ्ते के तीन दिन पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। अभी तक दुकानें और ऑफिस सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहते थे, लेकिन अब मंगलवार से शुक्रवार तक चार दिन ही खुले रहेंगे। वहीं, हफ्ते के तीन दिन शनिवार, रविवार व सोमवार को पूरी तरह लॉकडाउन जारी रहेगा। यह व्यवस्था 15 अगस्त 2020 तक लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें: UP में अपराधियों के हौसले बुलंद! मासूम की कनपटी पर गन रख डकैती, डरे लोग

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story