TRENDING TAGS :
दिल्ली चुनाव प्रचार में PM मोदी की एंट्री आज, ये दिग्गज देंगे टक्कर
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज रैली करेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाएं करेंगे
दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली में आज रैली करेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो भी आज प्रस्तावित हैं। NewsTrack.Com पर जाने दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुडी हर अपडेट...
पीएम मोदी की कड़कड़डूमा में चुनावी रैली, ऐसा है कार्यक्रम:
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में पहली रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा के सीबीडी मैदान में दोपहर बाद करीब 2 बजे चुनावी रैली करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक, पीएम 4 फरवरी को दूसरी रैली दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान में होगी। बता दें कि पीएम की सभा के लिए भाजपा ने ऐसा स्थल चुना है, जहां से दो संसदीय क्षेत्र की 20-20 विधानसभा तक पीएम मोदी का संदेश पहुंच जाए।
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग़-जामिया के अब सुधरेंगे हालात! EC ने उठाया ये बड़ा कदम…
सीएम योगी समेत भाजपा के इन मंत्रियों की रैली:
इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। CM विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका और महरौली में जनसभा संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी दो जनसभा कर दिल्ली की जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे।
रोड शो करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज रोड शो कर वोटर्स को अपने कार्यकाल में किये गये कामों के बारे में जानकारी देंगे। वहीं 'केजरीवाल का रिपोर्ट कार्ड' पेश कर सत्ता में वापसी पर दिल्ली के लिए नए वादों का ऐलान करेंगे।
ये भी पढ़ें:इस दिग्गज नेता ने सांसद को मारा था थप्पड़, अब भाजपा का मिला साथ
चुनाव प्रचार खत्म होने में 96 घंटे:
बता दें कि दिल्ली चुनाव प्रचार खत्म होने में महज 96 घंटे बचे हैं। ऐसे में सियासी दलों ने ने चुनाव प्रचार की गति तेज कर दी है और दिल्ली की सियासत बदलने की कवायद में जुट गये हैं।
8 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को काउंटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का काम 6 फरवरी को शाम 5 बजे समाप्त हो रहा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में आठ फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।