×

केवल डेंगू नहीं मच्छर पैदा करने वाली सभी स्थितियों को नष्ट करें: प्रमुख सचिव

मुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने एईएस तथा जेई के प्रभाव के लिए संवेदनशील माने जाने वाले सभी 38 जनपदों में सौ फीसदी टीकाकरण करने का निर्देश देते हुए कहा है कि केवल डेंगू ही नहीं मच्छर पैदा करने वाली सभी स्थितियों को नष्ट किया जाये।

Aditya Mishra
Published on: 20 Nov 2019 9:25 PM IST
केवल डेंगू नहीं मच्छर पैदा करने वाली सभी स्थितियों को नष्ट करें: प्रमुख सचिव
X

लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने एईएस तथा जेई के प्रभाव के लिए संवेदनशील माने जाने वाले सभी 38 जनपदों में सौ फीसदी टीकाकरण करने का निर्देश देते हुए कहा है कि केवल डेंगू ही नहीं मच्छर पैदा करने वाली सभी स्थितियों को नष्ट किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिया कि जो गांव जेई और एईएस प्रभाव के हाई रिस्क में चिह्नित हैं उनमें टीकाकरण को सख्ती से पूरा कराया जाये।

आगामी महीनों में मच्छर तथा अन्य वेक्टर बार्न रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रमुख सचिव ने बुधवार को एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिन्ड्रोम, जापानी इन्सेफ्लाइटिस तथा अन्य वेक्टर वार्न रोगों की रोकथाम, नियंत्रण, बचाव और उपचार के लिए वर्ष 2020 के लिए रणनीति तैयार किये जाने के सम्बन्ध मेें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

ये भी पढ़ें...वायरल हो रहा डेंगू! एलीजा टेस्ट ही वास्तव में डेंगू का टेस्ट

टीकाकरण अभियान चलाये जाये

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान में चुने गए प्रदेश के 425 ब्लाकों के अतिरिक्त इन 38 जनपदों के छूट रहे ब्लाकों को भी टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया जाये तथा जेई और एईएस की दृष्टि से संवेदनशील गोरखपुर जनपद में भी शत-प्रतिशत् टीकाकरण कराया जाये।

उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान में दी जा रही जानकारी और प्रचार-प्रसार की पुष्टि भी कर ली जाये कि परिवारों में दिमागी बुखार से बचाव की जानकारी दी गई है या नही।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि बचाव के लिए जागरुकता और प्रचार-प्रसार अभियानों में सिविल डिफेन्स , नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, एनसीसी, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जैसी सहयोगी संस्थाओं को भी शामिल किया जाए।

जागरुकता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त सफाईकर्मी को गाँवों में सफाई अभियान से आवश्यक रूप से जोड़ा जाए। स्कूलों के अतिरिक्त मदरसों में भी जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाए। स्कूल के नोडल अधिकारियों की निदर्शिनी बनाई जाए तथा दस्तक अभियान की माॅनीटरिंग डैश बोर्ड पर की जाये।

दूरदर्शन पर प्रोग्राम के माध्यम से गाँवों तक आशाओं को सम्बोधन कर अभियान से जोड़ा जाए। प्रमुख सचिव ने सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने निर्देश दिया कि वेक्टर वार्न सभी बीमारियों पर अगले वर्ष प्रभावी नियंत्रण की सभी कार्ययोजनाएं शीघ्र पूरी कर ली जायें।

बैठक में मच्छर लार्वा नष्ट करने तथा अभियान के अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों के खाली पदों को आउटसोर्स से भरे जाने तथा वैक्सीन के वितरण संबंधी विषयों पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें...डेंगू पर सियासत! विपक्ष कर रहा सरकार पर वार

जेई तथा एईएस पर नियंत्रण के लिए दिसम्बर माह से अभियान

बैठक में निदेशक संचारी रोग डा. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि जेई तथा एईएस पर नियंत्रण के लिए अगले दिसम्बर माह से अभियान प्रारम्भ किया जायेगा जो कि आगामी फरवरी माह तक चलेगा। इसके तहत टीकाकरण, दस्तक अभियान, जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार मच्छर रोधी छिड़काव, वेक्टर नष्ट करने जैसे अभियान चलाए जायेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि दिमागी बुखार के लिए प्रदेश में 38 जनपदों को संवेदनशील दायरे में रखा गया है, जहां बड़े स्तर पर जागरुकता के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता होती है।

बैठक में नगर विकास, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा शिक्षा, ग्राम्य विकास, कृषि, पशुपालन, सिंचाई, शिक्षा, स्वच्छ भारत, सूचना सहित समस्त संबंधित विभागों के नोडल तथा गैर सहायता प्राप्त सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...डेंगू का प्रकोप! प्रशासन सोया कुम्भकर्णी नींद, घर-घर में बिछी लाशें



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story