TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP नेता के घर हमला: परिवार समेत पीट-पीट कर किया लहू-लुहान

अकबरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मामूली विवाद में दबंगो ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य दूबे के घर पर हमला बोल दिया।...

Newstrack
Published on: 2 July 2020 10:06 PM IST
BJP नेता के घर हमला: परिवार समेत पीट-पीट कर किया लहू-लुहान
X

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मामूली विवाद में दबंगो ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य दूबे के घर पर हमला बोल दिया। लाठी डण्डों से लैस दलितों ने पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा जिससे घर में मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोग व महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गयीं।

ये भी पढ़ें: होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, घरों से बाहर ना निकले लोग

बड़ी संख्या में दलितों ने आदित्य के घर पर हमला कर दिया

पुलिस ने घायलों को चिकित्कीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आदित्य दूबे के घर के दक्षिण में शौचालय बना हुआ है जिसके ऊपर पानी की टंकी रखी हुई है। बगल में स्थित दलित वर्ग का एक लड़का ईट फेंक-फेंक कर आम तोड़ रहा था जिसके कारण ईंट बार-बार टंकी पर गिर रहा था। आदित्य दूबे के पिता व रतनपुर स्थित दुर्गा मन्दिर के मुख्य पुजारी नरेन्द्र दूबे ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद बड़ी संख्या में दलितों ने लाठी-डण्डों से लैस होकर आदित्य के घर पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: मीका ने भूषण कुमार और सोनू निगम को बताया पति-पत्नी, विवाद पर कही ऐसी बात

महिलाओं समेत कई लोग घायल

जब तक यह लोग कुछ समझ पाते तब तक दलितों ने पूरे परिवार को पीट-पीटकर लहू लुहान कर दिया। मार-पीट में नरेन्द्र दूबे के अलावा सतेन्द्र दूबे, सत्यम दूबे, वैभव दूबे, भावेश, आशा दूबे, मधुलता, अनुपम गम्भीर रूप से घायल हो गये। आदित्य दूबे ने बताया कि हमला करने वालों में अमरीश, काले, शैलेश, विनोद, सोनाली, राधिका, निकाउ, अभिषेक आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्ट: मनीष मिश्रा

ये भी पढ़ें: IIT कानपुर का कमाल: तैयार किया ‘मोबाइल मास्टर जी’, फायदे जान हो जाएंगे दंग

पुलिस हिरासत में ट्रक मालिक की पिटाई, कोर्ट ने दारोगा पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र



\
Newstrack

Newstrack

Next Story