×

मंडल रेल प्रबंधक ने कैरिज एवं वैगन के कोच केयर सेंटर का किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने कैरिज एवं वैगन के कोच केयर सेंटर एवं झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोच केयर सेंटर के पुनरोद्धार का उद्घाटन किया गया।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 1:45 AM IST
मंडल रेल प्रबंधक ने कैरिज एवं वैगन के कोच केयर सेंटर का किया निरीक्षण
X
मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने कैरिज एवं वैगन के कोच केयर सेंटर एवं झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोच केयर सेंटर के पुनरोद्धार का उद्घाटन किया गया।

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने कैरिज एवं वैगन के कोच केयर सेंटर एवं झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोच केयर सेंटर के पुनरोद्धार का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर की गरिमामयी उपस्थित में वरि. खण्ड अभियंता श्री मोहम्मद नसीम द्वारा किया गया जो कि अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान माथुर ने कोच केयर सेंटर में किये गए कार्यों का अवलोकन किया। कोच केयर सेंटर पुराने स्टीम लोको शैड में स्थित शेड का जीर्णोद्धार किया गया है। शेड की छत की शीटें व नार्थ लाईट में प्रयुक्त कांच की शीटों को बदलकर पारदर्शी फाईबर शीटें लगाई गईं एवं फ्लोर को इण्डस्ट्रीयल उपयोग हेतु बनाकर सम्पूर्ण शैड में बदलाव किया गया।

साथ ही आईओएच शैड की छत में प्रयुक्त एस्बेस्टस शीटें के स्थान पर एल्युमिनो गैलब्नाईज्ड शीटों का उपयोग कर बदल दी गई एवं एलईडी लाईट लगाकर उत्तम प्रकाश व्यवस्था की गई । सुविधाओं के कारण कार्य गुणवत्ता व निष्पादन में बढ़ोत्तरी होगी । उक्त कार्यों की मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें…बाबरी मस्जिद ढहाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने की थी तल्ख़ टिप्पणी

कोविड-19 के दौरान खाली समय का सदुपयोग करते हुये डिपो में एक बगीचा व वाशिंग लाईन के नजदीक हरित पट्टी को विकसित किया गया जो कि पर्यावरण व कार्यस्थल के उच्चीकरण में मददगार होगा । वाटर रिसाईकिलिंग प्लांट में विकसित किये गये बगीचे में मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परि. दिनेश वर्मा , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा व तकनीकी अमित सेंगर , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर /कैवै करुणेश श्रीवास्तव , झॉसी व उपस्थित शाखा अधिकारियों द्वारा वृहद् वृक्षारोपण में भाग लेते हुये वृक्षारोपण के कार्य को सम्पादित किया।

Jhansi

इसके अलावा स्टेशन निरीक्षण के दौरान श्री माथुर ने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। प्लेटफार्म के प्रवेश द्वार के साथ ही यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को भी देखा। इसी दौरान प्लेटफार्म नं. 7 के नजदीक अनुपयोगी पड़े स्थान को चिन्हित कर कैरिज वैगन कर्मचारियों ने कोविड-19 के खाली समय का भरपूर उपयोग करते हुये स्थल पर फेसिंग कर स्थल को घेरा गया एवं बगीचे को विकसित किया गया।

इस बगीचे में कैरिज वैगन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर अत्यंत सुन्दर दर्शनीय कलाकृतियों द्वारा सृजन किया गया । उक्त प्रयासों का सभी अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा कर अनुपयोगी स्थल को उपयोगी बनाने के प्रयासों की सराहना की गई । उक्त बगीचे का उद्घाटन आज सेवानिवृत्त हो रहे कैरिज वैगन कर्मचारी हरेन्द्र द्वारा मण्डल रेल प्रबनधक, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परि., अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा व तकनीकी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर /कैवै श्री करुणेश श्रीवास्तव व समस्त उपस्थित शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।

यह भी पढ़ें…उद्यमों की स्थापना/विस्तारीकरण हेतु 72 घंटे के अंदर मिलेगी स्वीकृति: जिलाधिकारी

झांसी स्टेशन पर रोलिंग परीक्षण हेतु मुम्बई छोर पर व दिल्ली छोर पर हट बनाये गये हैं । इन हटों में गर्मी, जाड़ा व बरसात के दौरान रोलिंग इन परीक्षण में व्यवधान होता था एवं कर्मचारियां को बैठने की असुविध होती थी । उक्त हटों का उच्चीकरण कर इनमें विनायल रैपिंग से बाहरी सतह को सुन्दर बनाया गया है एवं अन्दर फाल्स सिलिंग, लाईटें, पंखे, बैठने हेतु बैंच, टूल रखने के अलमारी एवं खिड़कियों के बन्द करने जैसे कार्यों का प्रावधान किया गया है एवं साथ ही साथ इनके अन्दर तकनीकी पोस्टर व निर्देशों को डिस्प्ले किया गया है जो कि कर्मचारियों की रोलिंग स्टॉक सम्बन्धी जानकारियों को कार्य के दौरान उच्चीकृत करने में सहायक सिद्ध होगा । उक्त प्रयासों का मण्डल रेल प्रबन्धक व उपस्थित शाखा अधिकारियों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुये भविष्य में इस प्रकार के कार्यों को सतत् जारी रखने की सलाह दी गई।

स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया गया। जिसके अंतर्गत मंडल कार्यालय एवं झांसी मंडल के सभी स्टेशनों के कार्यालयों, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई सुनिश्चित की गयी।

Jhansi

यह भी पढ़ें…क्या भाजपा से बढ़ रही हैं बसपा की नजदीकियां, ये तस्वीर हुई वायरल

स्वच्छता ही स्वच्छता दिखाई पड़े

झांसी मंडल में संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक के दिशा-निर्देशन में 16 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर रेलवे परिक्षेत्र में सर्वत्र स्वच्छता ही स्वच्छता दिखाई पड़े।

झांसी रेल मंडल से 42 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त

उत्तर मध्य रेल, झाँसी मंडल से 42 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये। वर्तमान में कोविड.19 की परिस्थितियों के कारण कार्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित नहीं किया गया सेवानिवृत्ति होने वाले संबंधित समस्त कर्मचारियों को मंडल कार्यालय में बिना बुलाये हुये समस्त प्रपत्रों को तैयार कर अन्तिम भुगतान रू 14,63,77,252/- का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से समय पर किया गया एवं पी.पी.ओ की प्रति सहित समस्त प्रपत्र संबंधित कल्याण निरीक्षकों के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। राजभाषा अधिकारी श्री मनमोहन भटनागर भी आज सेवानिवृत्त हुए। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने सभी सेवानिवृत्त को बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़ें…25 करोड़ रुपए खर्च कर बना भवन, फिर भी नहीं शुरू हो सका अध्ययन कार्य

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश अनुसार 30 सितंबर को कार्मिक विभाग सभाकक्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह पर रेल मंत्री का संबोधन मंडल के सेवानिवृत्त सीमित कर्मचारियों को यूटयूब के माध्यम से दिखाया गया। अन्त में उपस्थित कर्मचारियों का आभार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार द्वारा प्रकट किया गया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story