×

निरीक्षण के समय डीएम बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया पाठ

बच्चों की पाठशाला लगाने के बाद डीएम गांव के विकास कार्यो की जमीनी तहकीकात किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी को भी प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय नहीं दिया गया है,

Harsh Pandey
Published on: 21 Nov 2019 8:54 PM IST
निरीक्षण के समय डीएम बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया पाठ
X

जौनपुर: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सिरकोनी के ग्राम हौज पोखरा तथा प्राथमिक विद्यालय हौज प्रथम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम में स्कूल में मौजूद बच्चो को पढाई लिखाई के बारे जानकारी प्राप्त करने के बाद बच्चो को साफ सफाई से रहने के लिए कहा डीएम ने बच्चों को एक शिक्षक तरह पाठ पढ़ाते हुए प्रतिदिन स्नान करके स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

बच्चों की पाठशाला लगाने के बाद डीएम गांव के विकास कार्यो की जमीनी तहकीकात किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी को भी प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय नहीं दिया गया है, कोटेदार प्रत्येक यूनिट पर निर्धारित से कम राशन देता है तथा निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूलता है, गांव में मीटर लगी है, लेकिन खम्भे नहीं है, सभी घरों में अभी तक कनेक्शन भी नही दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास...

जिलाधिकारी ने गांव का सर्वेक्षण कराकर प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय के लाभार्थियों की सूची बनाकर पात्रों को आवास तथा शौचालय दिलाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

कोटेदार द्वारा कम राशन देने तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने पर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त कर कानूनी कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी द्वारा गांव में विद्युत पोल लगाने तथा सभी घरों में विद्युत कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए।

प्राथमिक विद्यालय...

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को गांव में ही बच्चे अंकुश, श्लोक पुत्र दिनेश तथा अनुज पुत्र रमेश घूमते पाए गए, माता-पिता से पूछने पर पता चला बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को अपने साथ प्राथमिक विद्यालय हौज प्रथम ले जाकर तीनों बच्चों का एडमिशन कराया तथा बच्चों से नियमित स्कूल जाने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

जांच के दौरान पाया सच...

गांव के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय हौज प्रथम पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों की शिक्षा की हकीकत जानी। उन्होंने बच्चों से पहाड़ा सुनवाया कक्षा 4 तथा 5 के बच्चों में दो बच्चों को छोड़कर किसी बच्चों को 20 तक पहाड़ा नहीं आता था जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों के शिक्षा का स्तर सुधारने के निर्देश प्रधानाध्यापिका रितु उपाध्याय को दिए।

यह भी पढ़ें- IND VS WI: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी ने तो सभी को चौंका दिया

मौके पर सभी अध्यापक उपस्थित पाए गये लेकिन कक्षा 01 से 05 तक कुल पंजीकृत 131 बच्चों के सापेक्ष 52 बच्चे ही उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के सभी बच्चे स्कूल आने चाहिए। जिलाधिकारी ने बच्चों को स्कूल आने से पहले माता-पिता के पैर छूकर, नहाकर आने तथा साफ-सफाई से रहने की नसीहत दी।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story