TRENDING TAGS :
प्रयागराज से टूटा 60 साल पुराना रिश्ता, बिक गया डॉ. मुरली मनोहर जोशी का बंगला
प्रयागराज: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज से अपने सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए हैं। दरअसल, प्रयागराज के टैगोर टाउन में स्थित बंगले अंगीरस को डॉ. मुरली ने बेच दिया। यह बंगला उन्होंने अपने पड़ोसी डॉ. आनंद मिश्रा और उनके भाई अनुपम मिश्रा के साथ ही दो अन्य लोगों को 5 करोड़ 70 लाख में बेच दिया है।
यह भी पढ़ें: क्या भाजपा का झंडा शराब बेचने का लाइसेंस है, वीडियो देख उड़ जाएँगे होश
डॉ. मुरली इस घर में पिछले छह दशक से रह रहे थे। मगर अब उन्होंने यह बंगला बेच दिया। इसकी रजिस्ट्री बुधवार शाम को अंगीरस में ही हुई। इस दौरान डॉ. मुरली काफी भावुक नजर आए। प्रयागराज से डॉ. मुरली का गहरा नाता रहा है। वह वैसे से उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं लेकिन मेरठ कॉलेज से बीएससी करने के बाद साल 1951 में एमएससी करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आए थे।
यह भी पढ़ें: आर्थिक सर्वे: एमएसएमई सेक्टर की आजादी से ही बढ़ेगा रोजगार
इसके बाद उन्होंने प्रो. देवेन्द्र शर्मा के निर्देशन में शोध किया। फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचिंग शुरू कर दी। बता दें, इस बंगले में उनसे पहले भौतिक विज्ञान के प्रफेसर के. बनर्जी रहते थे। इस बंगले का नाम ‘अंगीरस’ रखा था। यह बंगला उनके राजनीतिक सफ़र का गवाह भी रहा है।
यह भी पढ़ें: CWC19: Virat kohli को झेलना पड़ सकता है दो मैचों का प्रतिबन्ध