×

आईये जानते है डॉ0 आंबेडकर की इन बातों को, करीब से..

भारतीय संविधान लोकतंत्र की सबसे पवित्र पुस्तक है, यह उद्गार आज डॉ0 आंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में प्रख्यात दलित चिन्तक डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने व्यक्त किये।

Harsh Pandey
Published on: 25 Nov 2019 4:07 PM
आईये जानते है डॉ0 आंबेडकर की इन बातों को, करीब से..
X
Yogesh Mishra Special- यह डॉ. भीमराव आंबेडकर नहीं हैं….

लखनऊ: भारतीय संविधान लोकतंत्र की सबसे पवित्र पुस्तक है, यह उद्गार आज डॉ0 आंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में प्रख्यात दलित चिन्तक डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने व्यक्त किये।

डॉ0 निर्मल ने कहा कि भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर ही थे। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त, 1947 को संविधान की प्रारूप समिति गठित हुई थी जिसमें अल्लादि कृष्णा स्वामी अय्यर, एन0गोपाल स्वामी आयंगर, केएममुंशी, सैय्यद मुहम्मद शादुल्ला, वीएनमूर्ति, डीपी खेतान और डॉ0 बीआर आंबेडकर सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें- सनी से ऐसा सवाल! तो इस शख्स को देना पड़ा इनको गोल-गोल जवाब

संविधान सभा के सदस्य टीटी कृष्णामाचारी ने 5 नवम्बर, 1947 को संविधान सभा में अपने भाषण में डॉ0 आंबेडकर की प्रसंशा करते हुए कहा कि प्रारूप समिति के सात सदस्यों में एक की मृत्यु हो गयी और दूसरे सदस्य अमेरिका में रहते रहे, एक अन्य सदस्य अपने राजप्रबन्ध की समस्याओं में उलझे रहे तथा एक या दो सदस्य दिल्ली से बहुत दूर रहे और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वे इस कार्य में भाग नहीं ले सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार संविधान का प्रारूप तैयार करने में डॉ0 आंबेडकर अकेले ही लगे रहे और उन्होंने इस कार्य को प्रसंशनीय ढंग से निभाया। संविधान सभा के एक अन्य सदस्य डा0 बी0 पट्टाभी सीतारमैया ने कहा कि डॉ0 आंबेडकर इस देश के उच्च स्तर के देशभक्तों में हैं और वह संसार के कानून और संविधान के ज्ञाता हैं।

यह भी पढ़ें- सलमान अकेले में करते थे ये! गम था इस बात का, वजह थी ये हीरोइन

तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद ने 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा में डॉ0 आंबेडकर की प्रसंशा करते हुए कहा कि डॉ0 आंबेडकर को प्रारूप समिति में लेने और उसका सभापति बनाने का निर्णय हमने लिया था और हम उससे बेहतर निर्णय ले ही नहीं सकते थे।

डॉ0 निर्मल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 आंबेडकर संविधान सभा की राष्ट्र ध्वज समिति के भी सदस्य थे। अशोक चक्र और चरखा पर जब बहस हो रही थी उस समय डॉ0 आंबेडकर ने सारनाथ के अशोक चक्र की व्यावहारिकता, दार्शनिकता, कलात्मकता और श्रेष्ठता पर अपने सर्वोच्चतम विचार व्यक्त किये और इस समिति ने डॉ0 आंबेडकर के तर्कों को स्वीकार करते हुए 22 जुलाई, 1947 को राष्ट्र ध्वज के लिए अशोक चक्र को स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें- वाह! कुछ ऐसा है ताज होटल, इतने रूपये में मिलेगा एक वेज थाली

डॉ0 बाबा साहेब आंबेडकर संविधान सभा की मूलभूत अधिकार समिति के भी सदस्य थे। डॉ0 आंबेडकर ने संविधान की प्रत्येक धारा को संविधान सभा की बहसों में विद्वतापूर्ण तरीके से तथा व्यापक कारण बताते हुए प्रस्तुत किया।

संशोधनों को स्वीकार अथवा अस्वीकार किया। उन्होंने अपनी योग्यता को प्रदर्शित करते हुए सदस्यों के सुझावों पर विचार किया, आलोचनाओं का उत्तर दिया और जहां पर आवश्यक समझा वहां संशोधनों को रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें- बहुत महंगी ये हिरोईन! सलमान और शाहरुख भी नहीं टिकते इनके आगे



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story