×

गौशाला में हो रही गायों की हत्या! कर्मचारी का Video वायरल, अधिकारी मौन

गायों और गौवंशों के रहने और खाने की व्यवस्था को ध्यान में रखकर सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गौ आश्रय स्थल स्थापित किया है।

Newstrack
Published on: 17 Aug 2020 9:47 AM IST
गौशाला में हो रही गायों की हत्या! कर्मचारी का Video वायरल, अधिकारी मौन
X
गौशाला में हो रही गायों की हत्या

भदोही: गायों और गौवंशों के रहने और खाने की व्यवस्था को ध्यान में रखकर सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गौ आश्रय स्थल स्थापित किया है। जहां पर गायों के लिए रहने और खाने की समुचित व्यवस्था का प्रावधान है। लेकिन गौआश्रय स्थल ही गायों के लिए मृत्यु स्थल साबित हो रही है और गौ आश्रय स्थल भी लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ गये हैं।

ये भी पढ़ें: पांच महीने बाद शहर में खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार ने बनाया ये खास नियम

अपनी हालात पर आंसू बहा रही गायें

जिम्मेदारों को इससे कोई लेना देना नही है केवल मिलीभगत करके कागजी खानापूर्ति करते हुए सरकार को फर्जी आंकडा भेजना आदत सी बन गई है। एक ऐसा ही मामला ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में स्थित गौआश्रय स्थल में दिखा, जहां पर गायें अपनी हालत पर आंसू बहा रही हैं। तडप-तडप कर मरने पर विवश हैं। कुछ गायों को तो सुई लगाकर जबरदस्ती मार दिया जाता है। जो जिले के जिम्मेदारों के लिए कलंक के समान है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Video-2020-08-17-at-09.34.44.mp4"][/video]

मीनापुर गौआश्रय स्थल का आलम यह है कि गायों के पीने के लिए गड्ढों के संक्रमित पानी को पिलाया जाता है। चोटिल या कमजोर गायों को देखने वाला कोई नही है। केवल गायों को भूषा डाल दिया गया है। पानी के लिए तडपती है गायें। गायों को प्यास से चिल्लाते देख कभी-कभी स्थानीय लोग भी पानी इत्यादि दे देते है। जिन गायों को चोट लगी है उन्हें कौएं आकर बडे ही चाव से खोदते हैं और विवश गायें केवल अपने पूंछ से उडाने का प्रयास करती है।

स्थनीय लोगों में नाराजगी

गौ आश्रय स्थल के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि ग्राम प्रधान से इस अव्यवस्था की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने तो बताया कि ग्राम प्रधान बाहर से आने वाली गायों को आश्रय स्थल में रखने के लिए पशु पालक से रूपये लेकर आश्रय स्थल में रखता है। और दूसरी बात बताया कि जब कोई गाय मर जाती है तो ग्राम प्रधान उस गाय के कान में लगा टैप दूसरी गाय के कान में लगा देता है। हालांकि कई लोगों ने इस आश्रय स्थल में गायों की स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की। गौआश्रय स्थल के एकदम पास रहने वाले ने बताया कि कभी कभी तो गायों के मर जाने पर कई दिन तक नही हटाया जाता और दुर्गन्ध से काफी परेशानी होती है, लेकिन ग्राम प्रधान अपने हिसाब से ही मरी हुई गायों को यहां से हटाते है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Video-2020-08-17-at-09.33.51-1.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: राशिफल 17 अगस्त: किसी को मिलेगा प्यार, किसी को तनाव, जानें 12 राशियों का हाल

बेमौत मर रही गायें

इस गौशाला में सूत्रों से एक ऐसी करतूत की बात सामने आई जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। मीनापुर की गौशाला में गायों को सुई लगाकर मारने की भी प्रथा प्रचलित है। लेकिन जिम्मेदार केवल मौन बनकर कागजी खानापूर्ति में मसगूल है। गायें बेमौत मर रही हैं। जिले में यह तो केवल एक गौ आश्रय स्थल का हाल नहीं है बाकी गौआश्रय स्थलों में भी लापरवाही का आलम देखने को मिलता है। लेकिन जिम्मेदार लोग केवल सरकार की आंखों में धूल झोक कर मनमानी और लापरवाही करने से बाज नही आ रहे हैं।

रिपोर्ट: उमेश सिंह

ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे का किलर अंदाज, एक्ट्रेस ने हॉट तस्वीर की शेयर, देखकर उड़ जाएंगे होश

Newstrack

Newstrack

Next Story