TRENDING TAGS :
केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर: सांसद रामशंकर कठेरिया
किसान का बेटा ही सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है, इसलिए केन्द्र व प्रदेश सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं में किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है।केन्द्र सरकार एम.एस.पी. लागू रखकर बिचौलियों का काम खत्म करके सीधे तौर पर कृषकों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है।
इटावा: किसान का बेटा ही सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है, इसलिए केन्द्र व प्रदेश सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं में किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है।केन्द्र सरकार एम.एस.पी. लागू रखकर बिचौलियों का काम खत्म करके सीधे तौर पर कृषकों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है।
आयोजित किसान मेला
उक्त उद्गार मुख्य अतिथि सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने विकास खण्ड भरथना परिसर में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
यह पढ़ें….नहीं बचेंगे श्मशान दोषी: एसआईटी की टीम करेगी जांच, CM योगी का आदेश
मुख्य तिथि ने कार्यक्रम का शुभाारम्भ किया
मेला में कृषि सम्बन्धित विभागों के स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग,कृषि उत्पादन मण्डी समिति,बिजली विभाग समेत करीब दो दर्जन से अधिक विभागों के स्टाॅल लगाये गये।स्टालों पर पहुँचकर सांसद व विधायक ने अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की।विधायक सावित्री कठेरिया ने भी केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान हित में महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : काट डाली गर्दन: जेल में हुआ ऐसा दर्दनाक कांड, देख दहल उठी शामली पुलिस
इन सभी ने दर्ज की उपस्थिति
इस दौरान सांसद व विधायक द्वारा कृषि यंत्रों पर 5 किसानों दौलतपुर गांव निवासी प्रहलाद सिंह यादव,राजवीर सिंह, हरतौली निवासी सतीश चन्द्र, चन्देठी निवासी राजेश कुमार,नन्दकुमार को अनुदान पत्र व जाॅब कार्ड धारकों को जाॅबकार्ड वितरित किये गये।इससे पूर्व मुख्य अतिथि सांसद व विशिष्ट अतिथि विधायक का पुष्प देकर स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम में उपकृषि निदेशक ए.के.सिंह जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र कुमार,खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा,कृषि विज्ञान केन्द्र के डा.सुनीता मिश्रा, विजय बहादुर,ओमपाल,ए.डी.ओ. कृषि सुरेन्द्र कुमार दुबे,प्रभारी बीज गोदाम नन्दकिशोर,प्राविधिक सहायक चन्द्रशेखर,यदुनाथ सिंह,अजीत सिंह, सुनहरी लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उवैश चौधरी
यह पढ़ें…नीरव मोदी के घर में बगावत, बहन बहनोई देंगे खिलाफ गवाही