×

Etawah News: विवाद का समझौता कराने के दौरान दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, चार लोग हुए घायल

Etawah News: यूपी के इटावा में मामूली से विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी के बीच चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 8 Jun 2023 10:14 PM IST
Etawah News: विवाद का समझौता कराने के दौरान दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, चार लोग हुए घायल
X
विवाद का समझौता कराने के दौरान दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, चार लोग हुए घायल : Photo- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में मामूली से विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी के बीच चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शराब पीने के बाद हुआ था झगड़ा, समझौते के दौरान हुई पत्थरबाजी

इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला करौल में शराब पीने के बाद दो पक्षों में वाद-विवाद हो गया था। बात इस कदर बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होना शुरू हो गई। वहीं दूसरे दिन मामले को शांत कराने के लिए कुछ लोगों ने राजीनामा कराने का सोचा और दोनों पक्षों के लोगों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत शुरू की गई।

बातचीत के दौरान एक पक्ष के द्वारा धमकी दी गई कि समझौते के बाद देख लिया जाएगा। इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के साथ फिर से झगड़ा करने लगे और इस दौरान जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पत्थरबाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग हाथ में पत्थर लेकर दूसरे पक्ष की तरफ फेंकते हुए दिखाई दे रहे।

एसपी ने कहा- झगड़ा करने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने कोतवाली इलाके में हुई दो पक्षों के बीच झगड़े को लेकर कहा कि पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस की नजर है। उन्होंने बताया कि कोतवाली इलाके में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई और इस पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। जो भी दोषी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।



Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story