TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कमलेश तिवारी हत्याकांड! सीएम योगी से मिले परिजन, दिया न्याय का आश्वासन

इन 11 मांगों में, कमलेश तिवारी के परिवार को उचित आर्थिक सहायता, बड़े लड़के सत्यम तिवारी को सरकारी नौकरी, सरकारी योजना के तहत एक आवास और कमलेश के परिजनों को आत्मरक्षा के लिए तत्काल शस्त्र लाइसेंस दिए जाने तथा खुर्शेद बाग का नाम बदल कर कमलेश बाग करने और राजधानी में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगावाने की मांग की है।

Harsh Pandey
Published on: 20 Oct 2019 3:37 PM IST
कमलेश तिवारी हत्याकांड! सीएम योगी से मिले परिजन, दिया न्याय का आश्वासन
X

लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का मामला बीते दो दिनों से मीडिया की सुर्खियों में शामिल रहा।

इस हत्याकांड में यूपी पुलिस पूरी तरह से जांच में लगी है, तो वहीं रविवार को मृतक कमलेश के पीड़ित परिजनों ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें. नहीं सुधरेगा पाकिस्तान! दे रहा इस कायराना हरकत को अंजाम

मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात...

मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद मृतक कमलेश की पत्नी किरन तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है।

करीब पौन घंटे तक चली इस मुलाकात में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से हत्यारों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें. इस कांग्रेसी नेता का बड़ा बयान- कमलेश तिवारी के बाद हो सकती है मेरी हत्या

मुख्यमंत्री के बुलावे पर सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे पीड़ित परिजनों में मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी, मां और दो बेटे शामिल थे। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी के सामने वहीं 11 मांगे दोहरायी जिसे जिला प्रशासन को वह सौंप चुके है।

कमलेश मर्डर केस: अब सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मचा हड़कंप

इन 11 मांगों में, कमलेश तिवारी के परिवार को उचित आर्थिक सहायता, बड़े लड़के सत्यम तिवारी को सरकारी नौकरी, सरकारी योजना के तहत एक आवास और कमलेश के परिजनों को आत्मरक्षा के लिए तत्काल शस्त्र लाइसेंस दिए जाने तथा खुर्शेद बाग का नाम बदल कर कमलेश बाग करने और राजधानी में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगावाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें. कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने कहा- भाजपा कॉमेडी सर्कस न चलाएं

मुलाकात के बाद कमलेश की पत्नी किरन ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को दिन-दहाडे़ हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दिए जाने के बाद से ही यूपी पुलिस हरकत में आ गयी थी।

यह भी पढ़ें. अरे ऐसा भी क्या! बाथरूम में लड़कियां सोचती हैं ये सब

ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए गुजरात से तीन व यूपी से दो लोगों को हिरासत में ले लिया था।

शनिवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जघन्य हत्याकांड पर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा था कि भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, उनके मंसूबों को सख्ती के साथ कुचल कर रख देंगे और इस घटना में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story