TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Fatehpur News: तेज रफ्तार में मिनी लोडर टायर फटने से पलटा, महिला सहित दो की दर्दनाक मौत

Fatehpur News: जनपद में तेज रफ्तार का कहर हाइवे पर देखने का मिला। यहां एक डाला ट्रक टायर फटने से पलट गया। जिसमें दबकर महिला सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ramchandra Saini
Published on: 1 July 2023 11:30 PM IST
Fatehpur News: तेज रफ्तार में मिनी लोडर टायर फटने से पलटा, महिला सहित दो की दर्दनाक मौत
X
तेज रफ्तार में मिनी लोडर टायर फटने से पलटा, महिला सहित दो की दर्दनाक मौत: Photo- Newstrack

Fatehpur News: जनपद में तेज रफ्तार का कहर हाइवे पर देखने का मिला। यहां एक डाला ट्रक टायर फटने से पलट गया। जिसमें दबकर महिला सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर सड़क किनारे खड़े लोग आए चपेट में

जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार डाला ट्रक लोहे का तार लादकर जा था। तभी पुरइन मोड़ के पास उसका अगला टायर फटने से वो सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा पलटा। डाला ट्रक के पलटने से उसमें लदा लोहे के तार का बंडल भी भीड़ पर गिर गया। ये हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास एकत्र लोगों की भीड़ ने किसी तरह वहां दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।

जिला अस्पताल रेफर किए गए जख्मी लोग

हादसे में मौके पर एक महिला सरोज़ादेवी पत्नी संजय सिंह 30 वर्ष निवासी बराना का पुरवा की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घायल चार लोगों को नजदीक सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने एक घायल कुबेर सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने घायल मासूम सहित तीन लोग जिनमें इंदल पुत्र राम खेलावन 36 वर्ष, लक्ष्य प्रताप पुत्र अनिल कुमार और मृतका महिला सरोज़ादेवी की दो वर्ष की बच्ची कुमारी सृष्टि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

टायर फटने से ट्रक पलट गया

कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तार का बंडल लादकर जा रहा डाला ट्रक का टायर फटने से पलट गया है। जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है और दो साल की बच्ची सहित तीन लोग घायल हुए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसपर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।



\
Ramchandra Saini

Ramchandra Saini

Next Story