×

हादसे से दहला प्रदेश: बोलेरो-बस की जोरदार टक्कर, सड़क पर बिछ गईं ढेरो लाशें

यूपी के रामपुर जिले में बुधवार को बोलेरो कार और बस की भिड़ंत हो गयी। इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।

Shivani Awasthi
Published on: 26 Feb 2020 5:19 AM GMT
हादसे से दहला प्रदेश: बोलेरो-बस की जोरदार टक्कर, सड़क पर बिछ गईं ढेरो लाशें
X

रामपुर: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। एक के बाद एक हादसों से प्रदेश में मौत के आंकड़े भी बढ़ गये हैं। इसी कड़ी में यूपी के रामपुर जिले में बुधवार को बोलेरो कार और बस की भिड़ंत हो गयी। इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बता दें कि कार में पांच लोग सवार थे, सबकी मौत हो जाने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया।

बोलेरो कार और बस में भिड़ंत में 5 की दर्दनाक मौत:

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का है, जहां शाहबाद थाना क्षेत्र के बंदार गांव में बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। हादसे से पूरा इलाका दहल गया। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गयी।

ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ में ब्लास्ट की साजिश! ये है खतरनाक प्लान, मचा हड़कंप

मरने वाले चीनी मिल के कर्मचारी:

बोलेरो की टक्कर बारात की सवारियों से भरी एक निजी बस से हुई। इस दौरान बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग चीन मिल के कर्मचारी है। चीनी मिल कर्मी गन्ने की पेट्रोलिंग करने निकले थे। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: तड़तड़ाई गोलियां फिर हुआ ब्लास्ट: छा गया मौत का मंजर, 3 जवान घायल

बता दें कि आज ही बागपत जिले में भी बड़े हादसे में स्कूली बच्चों की जान पर बन आई। दरअसल दिल्ली पब्लिक स्कूल की बसऔर ट्रक के बीच जोरदार भिडंत हो गयी। जब ये हादसा हुआ तो बस में 18 बच्चे सवार थे। घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। आनन फानन में उन्हें बचाया गया और बस से बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी दर्दनाक हादसा: चीख पुकार से कांपी यूपी, खतरे में 18 बच्चे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story