×

दर्दनाक सड़क हादसा: खून से सन गई सड़क, मौत से परिवार में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Newstrack
Published on: 31 Aug 2020 10:07 AM IST
दर्दनाक सड़क हादसा: खून से सन गई सड़क, मौत से परिवार में पसरा मातम
X
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

बहराइच: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार से 16 मजदूरों के लेकर जीप हरियाणा के अम्बाला जा रही थी। अचानक जीप पयागपुर हाईवे पर खड़ी एक ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई मजदूरों की मौत हो गई है।

सभी मजदूर बिहार के सीवान हैं रहने वाले

अम्बाला जा रहे सभी मजदूर बिहार के सीवान जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुटी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती काराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही।

SP Vipin Kumar Mishra पुलिस अधीक्ष विपिन कुमार मिश्रा( फोटो: सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें...चीनी सैनिकों की कब्र: मिला सबूत, भारतीय सैनिकों से गलवान झड़प में हुई थी मौत

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे थाना पयागपुर के सुकईपुरवा चौराहा अंतर्गत लालपुर ग्राम सभा के पास बिहार के सिवान से हरियाणा स्थित अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी HR 37D 4630 की बाईं ओर सड़क के किनारे खड़ी UP 42 BT 6190 ट्रक से टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें...पुलिस ने बरसाईं गोलियां: बदमाश का किया एनकाउंटर, एक की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फोर्स क्रूजर में सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आई इनमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और 3 की सीएचसी पयागपुर में उपचार के दौरान जान चली गई। शेष घायलों को सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।

यह भी पढ़ें...आजम की शातिर बहन: बंगले के लिए किया बड़ा फर्जीवाड़ा, अब नहीं बचेंगी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story