×

इस मामले में सबसे आगे निकला गोरखपुर, आप जानिए किस मामले में है आगे

रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से कुछ पूर्व घोषित विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों के आनन्द विहार टर्मिनस से छूटने व पहुॅचने के स्थान में परिवर्तन किया है।

Dharmendra kumar
Published on: 16 Jun 2020 9:38 AM IST
इस मामले में सबसे आगे निकला गोरखपुर, आप जानिए किस मामले में है आगे
X

बलिया: रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से कुछ पूर्व घोषित विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों के आनन्द विहार टर्मिनस से छूटने व पहुॅचने के स्थान में परिवर्तन किया है। उधर कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के चलते देश के विभिन्न भागों में फंसे नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये संचालित की जा रही श्रमिक विशेष गाड़ियों से अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर कुल 851 रेल गाड़ियां आईं और इसके जरिये लगभग 9,28,000 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी

रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से कुछ पूर्व घोषित विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों के आनन्द विहार टर्मिनस से छूटने व पहुंचने के स्थान में परिवर्तन किया है। जानकारी के मुताबिक अनेक ट्रेनों का परिचालन आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्शन से होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर जं. एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 06 से 14.40 बजे चलायी जायेगी। इसी तरह 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 15 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 09 पर 07.50 बजे पहुॅचेगी। उन्होंने बताया कि 05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 09 से 17.15 बजे चलायी जायेगी।05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 15 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 05 पर 09.10 बजे पहुॅचेगी । 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 06 से 18.35 बजे चलायी जायेगी।

यह भी पढ़ें...ट्रंप का चीन पर बड़ा हमला: पूरी दुनिया को दिया धोखा, कोई कैसे करे भरोसा

02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 15 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 10 पर 08.10 बजे पहुॅचेगी। 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 19 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 06 से 19.00 बजे चलायी जायेगी।02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 05 पर 07.25 बजे पहुॅचेगी। 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 20 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 06 से 23.40 बजे चलायी जायेगी। 04009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 21 जून से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जं. के प्लेटफार्म नं. 11 पर 18.30 बजे पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के चलते देश के विभिन्न भागों में फॅसे नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुॅचाने के लिये संचालित की जा रही श्रमिक विशेष गाड़ियों से अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर कुल 851 गाड़ियाँ आई हैं और इन ट्रेनों के जरिये लगभग 9,28,000 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुॅचाया गया । विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि गोरखपुर जंक्शन ने 307 श्रमिक स्पेशल को रिसीव कर तथा लगभग 3,07,000 यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाकर भारतीय रेल में सर्वाधिक श्रमिक विशेष गाड़ियों के टर्मिनेशन स्टेशन होने का गौरव प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें...मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की अहम बैठक, आज इन राज्यों के CM से होगी चर्चा

पूर्वोत्तर रेलवे ने सेवित क्षेत्रों में फॅसे नागरिकों के लिए कुल 78 श्रमिक विशेष गाड़ियाँ चलाकर लगभग 64,000 यात्रियों को उनके घर तक पहुॅचाने में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया है । इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा अभी तक विभिन्न स्टेशनों से कुल 70 श्रमिक विशेष गाड़ियों का संचलन कर लगभग 52,000 हजार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुॅचाया गया। इस मंडल द्वारा सर्वाधिक 64 श्रमिक विशेष गाड़ियों का संचलन जलालपुर स्टेशन से किया गया। इसी क्रम में गाजीपुर सिटी से 01, बलिया से 03, वाराणसी से 02 श्रमिक विशेष गाड़ियां संचालित की गयी। उल्लेखनीय है कि वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से अधिकतर श्रमिक विषेष गाड़ियां सहरसा, अररिया, मधुबनी, सुपौल तथा कटिहार के लिये चलायी गयी । इसके साथ ही प्रयागराज के लिये 02 तथा वाराणसी से गोरखपुर के लिये 01 श्रमिक विषेष गाड़ी भी चलायी गयी। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा अभी तक विभिन्न स्टेशन से 05 विशेष श्रमिक गाड़ियों का संचलन कर 8,000 से अधिक यात्रियों को उनके गन्तब्य तक भेजा गया । गोरखपुर स्टेशन से त्रिवेन्द्रम,दुर्ग एवं रायपुर के लिए एक-एक तथा बस्ती से रायपुर के लिए 2 श्रमिक विशेष गाड़ियों का संचलन किया गया। विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा अब तक कुल 3 श्रमिक विषेष गाड़ियों का संचलन कर लगभग 4,000 यात्रियों को उनके गृहनगर तक भेजा गया। काठगोदाम से बापूधाम मोतीहारी हेतु 01 तथा कन्नौज से गया हेतु 02 श्रमिक विशेष गाड़ियों का संचलन किया गया । विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्यों की माँग पर श्रमिक विशेष स्पेशल रेलगाड़ियों का संचलन भविष्य में भी किया जाता रहेगा।

यह भी पढ़ें...बिछा दी आतंकियों की लाशें: सेना ने फैलाया मौत का जाल, मुठभेड़ में 3 ढेर

इस बीच लाॅकडाउन के फलस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री गाड़ियों को निरस्त कर दिये जाने के कारण रेलकर्मियों, सेवा निवृत्त रेलकर्मियों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के रेलवे पास एवं पी.टी.ओ. पर कराये गये आरक्षण निरस्त हो जाने को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा रेलकर्मियों की सुविधा हेतु रेलवे पास, पीटीओ एवं रियायती टिकटों की वैधता तिथि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है । वर्ष 2019 के रेलवे सुविधा पास, पीटीओ, सेवा निवृत्त मानार्थ पास, विधवा पास आदि , जिन्हें 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच जारी किया था , की वैधता तिथि 15 जुलाई, 2020 तक बढ़ायी गयी। वर्ष 2019 के रेलवे सुविधा पास, पीटीओ, सेवा निवृत्त मानार्थ पास, विधवा पास आदि , जिन्हें 01 से 30 दिसम्बर, 2019 के बीच जारी किया था , की वैधता तिथि 15 अगस्त, 2020 तक बढ़ायी गयी। वर्ष 2019 के वर्षान्त रेलवे सुविधा पास, पीटीओ, सेवा निवृत्त मानार्थ पास, विधवा पास आदि , जिन्हें 31 दिसम्बर, 2019 को अथवा इसके उपरान्त जारी किया गया था , की वैधता तिथि 31 अगस्त, 2020 तक बढ़ायी गयी। वर्तमान वर्ष 2020 के रेलवे सुविधा पास, पीटीओ, सेवा निवृत्त मानार्थ पास, विधवा पास आदि , जिन्हें 01 से 31 जनवरी, 2020 तक जारी किया गया था , की वैधता तिथि 15 सितम्बर, 2020 तक बढ़ायी गयी। वर्तमान वर्ष 2020 के रेलवे सुविधा पास, पीटीओ, सेवा निवृत्त मानार्थ पास, विधवा पास आदि , जिन्हें 01 से 29 फरवरी, 2020 तक जारी किया गया था , की वैधता तिथि 15 अक्टूबर, 2020 तक बढ़ायी गयी। इसके साथ ही वर्ष 2020 के रेलवे सुविधा पास, पीटीओ, सेवा निवृत्त मानार्थ पास, विधवा पास आदि , जिन्हें 01 से 31 मार्च, 2020 तक जारी किया गया था , की वैधता तिथि 15 नवम्बर, 2020 तक बढ़ायी गयी है ।

रिपोर्ट: अनूप कुमार हेमकर

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story