×

इन 21 निजी अस्पतालों को मिली आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की इजाजत

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण प्राप्त निजी अस्पतालों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की है। जनपद...

Ashiki
Published on: 11 May 2020 9:01 PM IST
इन 21 निजी अस्पतालों को मिली आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की इजाजत
X

नोएडा: प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण प्राप्त निजी अस्पतालों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की है। जनपद गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए ऐसे 21 निजी अस्पतालों के नाम सूची में शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों के प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी सीधे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी के संपर्क में रहेंगे और संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के संबंध में रोजाना अपनी रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करेंगे।

ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स का हो रहा था सम्मान, आ गई बुरी खबर, मचा हड़कंप

इन अस्पतालों को मिली अनुमति

जनपद में कैलाश अस्पताल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर, यथार्थ अस्पताल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्टेंशन, शारदा मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा, फोर्टिस अस्पताल नोएडा, मैक्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा, सुमित्रा अस्पातल नोएडा, प्रकाश अस्पताल, अपोलो अस्पताल नोएडा, नियो अस्पताल नोएडा, भारद्वाज अस्पताल नोएडा, जेपी अस्पताल नोएडा, प्रयाग अस्पताल नोएडा, सुरभि अस्पताल नोएडा, प्रोमेक्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा, विनायक अस्पताल नोएडा, कासना मेडिकल सेन्टर ग्रेटर नोएडा, एसएसपीएच पीजीटीआई नोएडा को इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश का हमला, बोले- भूखे-प्यासे को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रही सरकार

अस्पतालों के नोएडा अधिकारियों को देनी होगी रिपोर्ट

कैलाश अस्पताल नोएडा के नोडल अधिकारी डॉ. वीके गंजू, कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा के डॉ. नितिन आनंद और कैलाश अस्पताल जेवर के डॉ. एके सिंह, यथार्थ अस्पताल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्टेंशन के डॉ. अजय त्यागी, शारदा मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा का डॉ. आशुतोष निरंजन, फोर्टिस अस्पताल नोएडा के डॉ. शालिनी भल्ला, मैक्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा के डॉ. भामरा, सुमित्रा अस्पताल नोएडा के डॉ. वीके गुप्ता, प्रकाश अस्पताल के वीएस चौहान, अपोलो अस्पताल नोएडा की डॉ. प्रतिभा, नियो अस्पताल नोएडा के डॉ. राकेश मल्होत्रा, भारद्वाज अस्पताल नोएडा के डॉ. सौरभ गुप्ता, जेपी अस्पताल नोएडा के डॉ. अनिल, प्रयाग अस्पताल नोएडा के डॉ. बीपी सिंह, सुरभि अस्पताल नोएडा के डॉ. आभा चौहान, प्रोमेक्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा के डॉ. आशीष माथुर, विनायक अस्पताल नोएडा के डॉ. सौरभ चौधरी, कासना मेडिकल सेन्टर ग्रेटर नोएडा के अनुराग श्रीवास्तव, एसएसपीएच पीजीटीआई नोएडा के डॉ. धर्मेन्द्र सिंह को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा का छोरा Anmol Gugnani, फिटनेस करियर की ऐसे करी शुरुआत

रिपोर्ट: दीपांकर जैन

Ashiki

Ashiki

Next Story