Hardoi News: गैंगस्टर आरोपी की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, जिला अधिकारी ने दिए थे आदेश

Hardoi News: गैंगस्टर एक्ट के दो शातिर अभियुक्तों की करीब तीन करोड़ 55 लाख रुपये की अवैध तरीके से अर्जित कुल 11 संपत्तियों को पुलिस द्वारा कुर्क करने की कार्रवाई ढोल नगाड़ो के साथ की गई।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Aug 2023 1:46 PM GMT
Hardoi News: गैंगस्टर आरोपी की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, जिला अधिकारी ने दिए थे आदेश
X
Hardoi News

Hardoi News: जनपद में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरियावां के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट के दो शातिर अभियुक्तों की करीब तीन करोड़ 55 लाख रुपये की अवैध तरीके से अर्जित कुल 11 संपत्तियों को पुलिस द्वारा कुर्क करने की कार्रवाई ढोल नगाड़ो के साथ की गई।

जेल में हैं गैंगस्टर के आरोपित

थाना टड़ियावां पर गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षण बेनीगंज द्वारा की जा रही है। 23 मार्च 2023 को थाना टड़ियावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त सलीम को काला आम तिराहा थाना टड़ियावां से गिरफ्तार किया गया था। 28 मार्च 2023 को गैंगस्टर एक्ट के अन्य नामित अभियुक्त हनीफ को ग्राम देविया फत्तेपुर में प्राथमिक पाठशाला के निकट से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हनीफ उर्फ सुट्टे पुत्र स्व आबिद खां व मोहम्मद सलीम पुत्र स्व आबिद खां निवासी ग्राम देविया फत्तेपुर थाना टड़ियावां हरदोई की अवैध रुप से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर अन्तर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 03 करोड़ 55 लाख रूपये की कुल 11 सम्पत्तियों को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद के थाना टडियावा में माफिया हनीफ व मोहम्मद सलीम के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दोनों के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक कृत्य किए गए हैं, उसी को लेकर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। इसी क्रम में उनके द्वारा जो आपराधिक कृत्यों से अर्जित की संपत्तियां हैं, उनको जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह के आदेश से आज कुर्क किया गया है। जिसमें 7 कृषि योग्य भूमि, दो प्लाट, दो मकान शामिल हैं। इन सब का कुल मूल्य लगभग तीन करोड़ 55 लाख के आसपास है। टडियावा पुलिस द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story