×

ये क्या? 71 भेड़ लेकर पति ने बॉयफ्रेंड से किया पत्नी का सौदा

यूपी के गोरखपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने 71 भेड़ों के बदले अपनी पत्नी का सौदा कर डाला।लेकिन बवाल तब मच गया, जब प्रेमी का पिता अपनी भेड़ें वापस मांगने लगा।

Aditya Mishra
Published on: 17 Aug 2019 3:06 PM IST
ये क्या? 71 भेड़ लेकर पति ने बॉयफ्रेंड से किया पत्नी का सौदा
X

गोरखपुर/लखनऊ: यूपी के गोरखपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

यहां एक पति ने 71 भेड़ों के बदले अपनी पत्नी का सौदा कर डाला।

लेकिन बवाल तब मच गया, जब प्रेमी का पिता अपनी भेड़ें वापस मांगने लगा।

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उसके भी हाथ पांव फुल गये। वह अब मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें...नवरोज स्पेशल: जानिए देश के सबसे अमीर पारसियों के बारे में

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को पिपराइच क्षेत्र का एक युवक अपने ही गांव के एक व्यक्ति की पत्नी को लेकर फरार हो गया।

प्रकरण जब पुलिस के पास पहुंचा तो पिपराइच थाने में महिला ने प्रेमी का हाथ थाम लिया और उसके साथ वहां से लौट गई।

बीते दिनों हुआ कुछ यूं कि प्रेमी और महिला का पति बेलीपार क्षेत्र के एक गांव में भेड़ चराते हुए एक दूसरे से टकरा गये।

दोनों के बीच काफी बहस भी हुई। ये पूरी घटना महिला के आँखों के सामने हुई।

पंचायत ने सुनाया ये फरमान

ये घटना पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई। गांव के लोगों ने मामले का निस्तारण करने के लिए पंचायत बिठाई।

पंचों ने प्रेमी से पूछा कि उसे भेड़ या महिला दोनों में से किसी एक को चुनना होगा।

प्रेमी ने महिला को साथ रखने की बात पर हामी भर दी।

जिसके बाद पंचों ने प्रेमी से कहा कि वह अपने पास रखीं कुल 142 भेड़ों में से आधी भेड़ महिला के पति को सौंप दे।

इसके बाद महिला को प्रेमी के साथ जाने की स्वीकृति दे दी।

ये भी पढ़ें...धर्मग्रंथों में भाद्रमास को बताया गया है अति उत्तम, सात्विक जीवन का पालन से होगा कल्याण

प्रेमी के पिता के इस कदम से मामले में फंस गया पेंच

लेकिन मामले में पेंच उस वक्त फंस गया।

जब शुक्रवार को प्रेमी के पिता ने खोराबार थाने में तहरीर दी कि उसे अपनी भेड़ हर हाल में वापस चाहिए।

भेड़ लौटाकर व्यक्ति अपनी पत्नी वापस ले जा सकता है। शिकायत पर पुलिस के हाथ पांव फुल गये।

प्रेमी के पिता ने आरोप लगाया कि महिला के पति ने मेरी भेड़ चुरा ली हैं।

महिला के पति ने कही ये बात

वहीं महिला के पति ने भेड़ें चुराने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

उसने अपने सफाई में कहा की मेरी पत्नी को उसके प्रेमी ने अपने पास रख लिया है।

उसके बदले में मुझें भेड़ें मिली है। यही समझौता हुआ था।

जबकि महिला का कहना है कि वह अपने पति के पास लौटकर वापस नहीं जाना चाहती है और वह अपने प्रेमी के साथ ही खुश है।

इसलिए उसके साथ ही रहना चाहती है। मेरा प्रेमी भी मेरी बात से सहमत है और वह मुझें अपने साथ रखना चाहता है।

क्या कहती है पुलिस

वहीं इस प्रकरण में पिपराइच थाने के एसओ सुधीर सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष से संपर्क किया गया है।

उनका कहना है कि अपने समाज के लोगों के साथ बैठकर इस मामले का समाधान कर लेंगे।

अगर पुलिस की मदद जरूरत होगी तो उनसे सम्पर्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...हथनी का कर डाला बुरा हाल, मालिक की शर्मनाक हरकत पर खून खौल जाएगा आपका

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story