×

IAS सुशील की मौत: UP के अफसरों तक पहुंची महामारी, अब ये अधिकारी हुए संक्रमित

आईएएस अधिकारियों के संक्रमित होने वाले ताजा मामलों में रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है

Newstrack
Published on: 7 Sep 2020 9:57 AM GMT
IAS सुशील की मौत: UP के अफसरों तक पहुंची महामारी, अब ये अधिकारी हुए संक्रमित
X
IAS सुशील की मौत: UP के अफसरों तक पहुंचा महामारी, अब ये अधिकारी हुए संक्रमित

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण दिनोदिन भयावह होता जा रहा है। मंत्री से लेकर संतरी तक सभी इसकी जद में आते जा रहे हैं। यूपी सरकार के करीब 16 मंत्री इसकी चपेट में आ चुके हैं, तो दो काबीना मंत्रियों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा तमाम चिकित्सक व चिकित्साकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कई आईएएस अधिकारी भी इसके शिकार बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राजधानी एक्सप्रेस में तांडव: इतने यात्री हुये महामारी के शिकार, 18 बिना लक्षण के

ये अधिकारी हुए संक्रमित

आईएएस अधिकारियों के संक्रमित होने वाले ताजा मामलों में रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है, उन्हे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आईएएस अधिकारी सुनील कुमार मौर्य की कोरोना से मौत

जबकि भाषा विभाग में विशेष सचिव आईएएस अधिकारी सुनील कुमार मौर्य की कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई। एसजीपीजीआई में इलाज करवा रहे सुनील कुमार मौर्य ने सोमवार सुबह करीब छह बजे आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि संक्रमण के कारण उनके फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे थे और उनका आक्सीजन लेवल काफी गिर जाने के कारण उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया था।

ये भी पढ़ें: कुशीनगर को सीएम योगी का तोहफा, दुनिया भर के बुद्धिस्टों को मिलेगी ये सुविधा

2010 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार मौर्य मौजूदा समय में भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। जबकि इससे पहले वह बस्ती जिले के डीएम थे। 53 वर्षीय मौर्य काफी खुशमिजाज अधिकारी माने जाते थे। पिछले दिनों शासन ने उन्हे कोविड-19 की ड्यूटी पर बतौर नोडल अफसर बरेली और सोनभद्र भेजा गया था।

होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज

इसी दौरान वह कोरोना पाजिटिव पाए गए, जिसके बाद वह होम आइसोलेट हो कर अपना इलाज करवा रहे थे। इसी बीच उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर बीती 27 अगस्त को उन्हे एसजीपीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती किया गया। जहां उन्हे प्लाजमा भी चढ़ाया गया। लेकिन उनका आक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था। मूलतः जौनपुर जिले के रहने वाले सुनील कुमार मौर्य जौनपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में दो बच्चे व पत्नी है, जो कि नोएडा में रहते है।

ये भी पढ़ें: भारत का विनाशक विमान: चीन-पाकिस्तान की सरकार कांप रही, पूरी सेना होगी खत्म

Newstrack

Newstrack

Next Story