×

Jalaun News: ऑनलाइन शॉपिंग छीन रही व्यापारियों की रोजी-रोटी, कारोबारियों ने किया प्रदर्शन

Jalaun News: देश में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने शहर में पैदल मार्च निकालकर उरई के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। जिलाधिकारी चांदनी सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों को बंद कराने की मांग की गई।

Afsar Haq
Published on: 27 Jun 2023 4:48 PM IST
Jalaun News: ऑनलाइन शॉपिंग छीन रही व्यापारियों की रोजी-रोटी, कारोबारियों ने किया प्रदर्शन
X
ऑनलाइन शॉपिंग छीन रही व्यापारियों की रोजी-रोटी, कारोबारियों ने किया प्रदर्शन : Photo- Newstrack

Jalaun News: देश में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने शहर में पैदल मार्च निकालकर उरई के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। जिलाधिकारी चांदनी सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों को बंद कराने की मांग की गई।

व्यापारियों ने कहा- बाजार में ग्राहक आ रहे कम, कारोबार हो रहा चौपट

जालौन के उरई में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल यादव तथा जिला महासचिव गोपाल गोगोई के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध करते हुए शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। व्यापारी कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे। जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग की वजह से उनका व्यापार ठप हो चुका है। व्यापारियों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। ऑनलाइन ट्रेडर्स सस्ते दामों पर घटिया सामान खरीदकर ऑनलाइन बेच रहे हैं। जिससे स्थानीय व खुदरा व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। बाजार में ग्राहक कम आ रहे हैं।

सात करोड़ व्यापारियों के ऑनलाइन ट्रेडिंग बड़ी चुनौती

व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से भारत के सात करोड़ व्यापारी और उनके कर्मचारियों की जीवन रसातल में जा रहा है। इसीलिए जनहित में ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद किया जाए। जिससे करोड़ों व्यापारियों का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि 100-50 कॉर्पोरेट घराने जब घर-घर माल बेचेंगे। तो खुदरा व्यापारी का जीवन बदहाल हो जाएगा।

इसीलिए भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद किया जाए और खुदरा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखा जाए। व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में तत्काल ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद कराए जाने की मांग रखी गई है।



Afsar Haq

Afsar Haq

Next Story